नर्मदापुरम 06,दिसम्बर,2025 (हिन्द संतरी) होशंगाबाद विधान सभा 137 अंतर्गत एसपीएम स्कूाल में मतदान केन्द्र क्रमांक 28,29 एवं 30 के मतदान केन्द्र में इन मतदाताओं की सूची का वाचन अपर तहसीलदार शक्तिसिंह तोमर एवं बीएलओ सुपरवाईजर रामकुमार गौर के नेतृत्व् में बीएलओ के द्वारा किया गया किया गया वहीँ मतदात सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य में गणना पत्रक के डिसटाईजेसन के उपरांत जो मतदाता सर्च नहीं हो रहें हैं या स्थानांतरित हो गये हैं उनकी जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है |इस कार्य में एसपीएम पार्षद दुर्गश चौधरी एवं बीएलए की उपस्थिति में बीएलओ कपिल यादव, सुखराम पवार एवं कमलेश नायर के द्वारा जो मतदाता सर्च नहीं हो पा रहे हैं उनकी सूची पढकर सुनाई गई। जानकारी देने पर यदि कोई मतदाता सर्च हो जाता है तो उसके लिये गणना पत्रक को पुन: संशोधित किया जा रहा है।
अ पर तहसीलदार शक्ति सिंह तोमर ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर मुहीम चलाई जा रही है एवं जिन मतदाताओं की जानकारी नहीं मिली है जो नो मेपिंग में हैं उनकी 2003 की जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। कोई मतदाता इस कार्य में छूटे नहीं इसके लिये सम्पूर्ण प्रयास किये जा रहे हैं। श्री तोमर ने बताया कि आपके द्वारा मतदान केन्द्रो क्रमांक 26, 27, 28, 29, 30, 95, 96, 97, 03 एवं 104 मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया, जहां पर भी जगह सूची का वाचन किया गया एवं मतदाताओं से चर्चा की गई। भ्रमण में सुपरवाईजर अनुपमा राय एवं रामकुमार गौर शामिल रहे।
