
नर्मदापुरम 1२ जनवरी 2026 (हिन्द संतरी ) नर्मदापुरम जिले के इटारसी ने नर्मदापुरम क्षेत्र में लगातार हो रही मोटर सायकल चोरी की घटना को देखते हुई पुलिस द्वारा लगातार तलाश एवं वाहन चेकिंग करते हुए 04 मोटर सायकल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई जिसे पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम साई कृष्णा (भापुसे) के मार्गदर्शन, अति. पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन के निर्देशन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) इटारसी वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के निर्देशन में किया गया है |इस सफल कार्यवाही में निरीक्षक गौरव सिंह बुंदेला, सउनि शिवनाथ यादव, उनि अरविन्द बेले, सउनि रामराव उईके सउनि रामस्वरूप बिल्लौरे, प्रधान आरक्षक संदीप अजनेरिया, आरक्षक 538 शाकिर, आरक्षक 714 अनिल पालु आरक्षक राकेश मंडलोई, आरक्षक 54 संदीप दुबले, आरक्षक चालक राजेश पंवार थाना इटारसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 12/01/2026 को थाना इटारसी के अपराध के. 25/2026 धारा 303 (2) बीएनएस के अज्ञात आरोपी की तलाश के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुईकी एक व्यक्ती गैरेज लाईन के पीछे 18 बंगला में मोटर सायकल बेचने की फिराक के घूम रहा है जो मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुँचकर उक्त व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा नाम पता पुछने पर अपना नाम सिराज मोहम्मद उर्फ राजा पिता नियाज मोहम्मद उम्र 23 निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मातवा का बताया जिसके पास मोटर सायकल क्रमांक MPOSZB1711 मिली जो कि थाने के अपराध के. 25/2026 में चोरी गई थी जिसे मय मोटर सायकल के थाना ताकर पुछताछ की गई जिसने अन्य तीन मोटर सायकल के. MPOSMV5738, MP05MU3602, MP05AD7463 चोरी करना बताया जो थाना इटारसी के अपराध क्र.21/2026, 27/2026, 06/2026 में चोरी गई मोटर सायकल थी जिन्हे आरोपी मोहम्मद उर्फ राजा ने जुनैद पिता सईद खान 35 साल निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मालवा को बेचना बताया जिससे उक्त 02 मोटर सायकल एवं शेष बची मोटर सायकल के. MP05MU3602 जो अनावेदक जुनैद द्वारा काट दी गई थी के पहिये व इंजन जप्तकिये गये है। दोनो आरोपीयो से चोरी गई 04 मोटर सायकल कुल किमती 01 लाख 83 हजार रूपये जप्त कर वैधानिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जायेंगा
बरामद मशरूका का विवरण 1 अपराध क्र. 25/2026 में चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक MP05ZB1711 TVS
राईडर किमती 70,000 रूपये 2 अपराध क्र. 21/2026 में चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक MPOSMV5738 पेशन प्रो किमती 48,000 रूपये 3 अपराध क्र. 27/2026 में चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक MP0SMU3602 होडा साईन के पहिये व इंजन किमती 40,000 रूपये 4 अपराध क्र. 06/2026 में चोरी गई मोटर सायकल क्रमांक MPOSAD7463 हीरो होंडा स्पलेंडर किमती 25,000 रूपये जप्त मशरूका 04 मोटर सायकल कुल किमती 01 लाख 83 हजार रूपये नाम आरोपीगण 1- मोहम्मद उर्फ राजा पिता नियाज मोहम्मद उम्र 23 निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम 2- जुनैद पिता सईद खान 35 साल निवासी गाडरी मोहल्ला सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम ।
