
नर्मदापुरम 30 दिसम्बर 2025 (हिन्द संतरी ) 24 दिसम्बर को स्थानीय सतरास्ते के पास पुलिस कोतवाली के सामने फरियादी संजय रुसिया पिता श्री जमनाप्रसाद रुसिया उम्र 57 वर्ष नि0 वार्ड क्रमांक 30 ग्वालटोली काली मंदिर के पास नर्मदापुरम ने रिपोर्ट की थी की अज्ञात व्यक्तियों द्वारा इतवारा बाजार नर्मदापुरम स्थित दुकानों पर लगे एसी आउटडोर यूनिट को तोड़कर उसके अंदर के पार्ट्स को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी किए गए है | उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम मे अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1027/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था पुलिस अधीक्षक जिला नर्मदापुरम श्री साई कृष्णा के मार्गदर्शन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस नर्मदापुरम श्री जितेंद्र पाठक के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की घटना का पर्दाफाश किया गया था, उक्त प्रकरण मे एसी यूनिट आउटडोर के पार्ट्स एवं 06 जाली कुल मशरुका कीमती करीबन 90,000/- को बरामद करने मे सफलता प्राप्त की है |
प्रकरण में दौराने विवेचना के घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात आरोपी को परवेज़ खान पिया इशाक खान उम्र 31 वर्ष नि0 ईदगाह फाटक के पास रामगंज नर्मदापुरम के रूप मे ज्ञात किया गया जिसने पूछताछ पर बताया की उक्त आउटडोर उसके द्वारा तोड़कर आउटडोर के अंदर का सामान निकालकर शेख मुस्ताक पिता शेख गुलबहादुर नि0 राठौर बिल्डिंग के पास नर्मदापुरम को बेच दिये थे | उक्त प्रकरण मे आरोपी 1. परवेज़ खान पिया इशाक खान उम्र 31 वर्ष नि0 ईदगाह फाटक के पास रामगंज नर्मदापुरम एवं 2. शेख मुस्ताक पिता शेख गुलबहादुर नि0 राठौर बिल्डिंग के पास नर्मदापुरम के विरुद्ध विधिसंगत कार्यवाही की गयी है | प्रकरण मे चोरी एसी यूनिट आउटडोर के पार्ट्स एवं 06 जाली कुल मशरुका कीमती करीबन 90,000/- को बरामद किया गया है | इसमें प्रमुख रूप से निरी0 कंचन सिंह-थाना प्रभारी थाना कोतवाली नर्मदापुरम, सउनि0 संजय रघुवंशी, प्र0आर0 583 रितेश यदुवंशी, आर0 839 पंकेश, आर0 42 अजमेश चंद्रोल, आर0 927 आशीष राजपूत आर0 862 वैभव एवं आर0 771 हरीश आदि की टीम ने सराहनीय कार्य किया|
