नर्मदापुरम 11,नवंबर,(हिन्द संतरी) आज तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम के मार्गदर्शन एवं विजय कुमार पाठक न्यायाधीश / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम की अध्यक्षता में एवं अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी की उपस्थिति में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नर्मदापुरम की नि शुल्क विधिक सहायता को जन सामान्य तक न्याय की पहुंच सुलभ बनाने के उद्देश्य से शासकीय विधि महाविद्यालय नर्मदापुरम में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार आयोजित इस विधिक शिविर में महाविद्यालय के प्राचार्य, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
आयोजन में सचिव विजय कुमार पाठक द्वारा व्यक्त किया गया कि विधिक सेवा सप्ताह बनाने का उद्देश्य, शिक्षा का अधिकार, पॉक्सो एक्ट, श्रम कानून, यातायात सुरक्षा, सायबर सुरक्षा एवं सोशल मीडिया के उपयोग के संबंध में विद्यार्थीगण को जागरूक किया गया, साथ ही नेशनल लोक अदालत, मोटर व्हीकल एक्ट, नालसा टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 15100 के संबंध में जानकारी प्रदान की गयी। जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह के द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता के संबंध में विस्तार से जानकारी प्रदान की गयी के साथ-साथ अपने विद्यार्थी जीवन के लक्ष्य के प्रति जागरूक एवं सजग होने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
