
नर्मदापुरम 18 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी ) नर्मदापुरम जिले की इटारसी तहसील स्थित जय स्तंभ चौक पर महिला कांग्रेस की तेज तर्रार नेत्री अधिवक्ता नेहा चावरे ने बड़ी संख्या में महिलाओं को एकत्रित करके एक अनोखा विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें मंत्री विजय शाह का पोस्टर बनाकर लगभग 10 फीट लंबी जीभ बनाई और उसे जीभ के ऊपर लात रखकर महिलाओं ने विजय शाह मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जीभ को काट दिया और पोस्टर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए, इसके बाद मंत्री विजय शाह का पुतला भी दहन किया गया, बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाजपा के खिलाफ जमकर हल्ला बोल विरोध किया|
महिला नेत्री नेहा चावरे ने इस अवसर फ कहा कि महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रीना बोरासी के निर्देश पर पूरे प्रदेश में मंत्री विजय शाह का विरोध हो रहा है जिसके चलते इटारसी में भी महिला कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया गया, लाडली बहनों का अपमान हम नहीं सहेंगे, मंत्री विजय शाह हमेशा से ही विवादित और बिगड़े बोल के कारण चर्चाओं में रहते हैं, जो उनकी भाजपा की घृणित मानसिकता को दिखाता है और भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पत्नी के खिलाफ भी आमर्यादित टिप्पणी की थी, तो वहीं भारतीय सेना की अफसर सोफिया कुरैशी जी पर भी विवादित बयान देकर सेना और महिलाओं का भी अपमान किया था, और अब भाजपा के मंत्री ने लाडली बहनों के ऊपर जो टिप्पणी कर धमका कर जिस प्रकार से बयान दिया है हम उस बयान की घोर निंदा करते हैं और उनके इस्तीफा की मांग करते हैं सभी जाति धर्म की बहाने समान है, सबको पात्रता का अधिकार है, भाजपा के नेता प्रलोभन देकर और वोट चोरी कर, वोट लेते हैं डरते हैं धमकाते हैं और यह उनका घमंड बोल रहा है|
इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष नीलम गांधी ने भी जमकर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और आफरीन कुरैशी ने कहा कि महिलाओं के हिजाब को हाथ लगाकर गंदी सोच के साथ छूते हैं एक नेता तो कह रहा था कि कहीं और तो नहीं छुआ इस प्रकार की गंदी सोच वाले भाजपा के नेता को सबक सिखाना जरूरी है बड़ी संख्याओं में महिलाओं ने एकत्रित होकर प्रदर्शन को सफल बनाया जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी कार्यकर्ता वरिष्ठ जन भी पूरी ताकत से महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विरोध प्रदर्शन में साथ रहे और भाजपा सरकार को भी जमकर आड़े हाथों लिया|
प्रदर्शन के अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष शिवाकांत पांडे, नगर अध्यक्ष कन्हैया गोस्वामी, ग्रामीण नगर अध्यक्ष अनुराग मलैया , युवक कांग्रेस प्रवक्ता गुफरान अंसारी और पूर्व नगर अध्यक्ष मयूर जायसवाल सहित सेवादल के जिला अध्यक्ष अमित गुप्ता ने अपने भाषणों में भाजपा के खिलाफ जमकर हल्ला बोला और महिलाओं के साथ हर संघर्ष में साथ रहकर लड़ने का भी आश्वासन दिया जिसमें प्रमुख रूप से महिलाओं में नेहा चावरे के साथ नीलम गांधी, सुचिता मालवीय, विनीत बत्तवार, सरिता राव,मलका, भूरी वंशकार,पूजा मेहरा, आफरीन कुरैशी, रज्जो, नैना, साहिबा,नूरजहां, नगीना,हिना बी, शाह जहां, भूरी बी, रिहाना बी, भगवती राधा, सुनीता, शाहदा बी, नगमा, मोहिनी, सफ़िका फरीदा बी सबीनाबी, मुट्ठो पिंकी, सहित कांग्रेस नेताओ में सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी, गुड्डन पांडे, अमित गुप्ता, कन्हैया गोस्वामी,अनुराग मलैया, मोहन झलिया , शुभम बालिया, दिलीप गोस्वामी, मयूर जैसवाल, अनिल रैकवार, गुफरान अंसारी, संतोष गुरयानी, अजय अहिरवार, गोल्डी बेस, सौम्य दुबे, सोनू बकोरिया, पिंकी शर्मा, नरेश चौहान, राकेश चंदेले, पप्पी कालोसिया , रामशंकर सोनकर, लाली सलूजा, नारायण गौर, सुशील बस्तवार, गुड्डू गोस्वामी, अर्जुन कुचबंदिया, अतुल तिवारी, शरद बामने, ओमकार चौधरी, कादिर खान, अनूप ग़ांचले, कन्हैया बामने , सागर बेनीवाल, संतोष बामने, नवल पटेल, अमल सरकार सहित कई कांग्रेस जन उपस्थित रहे
