
परिवर्तक अधिकारी आरटीओ श्रीमती रिंकू शर्मा ने शासकीय विद्यालय में वितरित किए बैंच और परीक्षा उपयोगी सामग्री
नर्मदापुरम 13,जनवरी,2026 (हिन्द संतरी) कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अनुपम पहल मिशन परिवर्तन @100 के अंतर्गत संचालित अभियान बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शासकीय संस्थाओं की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। अभियान के तहत संपूर्ण जिले के विकासखंड, तहसील एवं ग्राम पंचायत क्षेत्रों में शासकीय संस्थाओं का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नियमित भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जा रहा है तथा आवश्यक सुधार एवं समस्याओं के समाधान हेतु समन्वित सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
इसी क्रम में परिवर्तक अधिकारी एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) श्रीमती रिंकू शर्मा द्वारा शासकीय माध्यमिक एकीकृत विद्यालय कुलामडी का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए बैठने की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेंच एवं डेस्क उपलब्ध कराए, जिससे विद्यार्थी सुविधापूर्वक बैठकर अध्ययन कर सकें। साथ ही उन्होंने परीक्षा को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं को एग्जाम बोर्ड, पैड एवं पेन का वितरण किया तथा विद्यार्थियों से परस्पर संवाद कर परीक्षा की तैयारी से संबंधित उपयोगी सुझाव भी दिए। इसके अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा विद्यालय में संचालित मध्यान्ह भोजन योजना का निरीक्षण किया गया एवं शाला परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के संबंध में शाला प्रबंधन तथा ग्राम पंचायत सचिव को आवश्यक निर्देश दिए गए। परीक्षा सामग्री प्राप्त होने एवं परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन मिलने से विद्यालय के छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह एवं प्रसन्नता देखने को मिली।
