नर्मदापुरम 04 दिसम्बर 2025 (हिन्द संतरी) शीतकालीन विधानसभा सदन में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा के प्रश्नों से ग्राम पंचायत सोनासांवरी में वर्ष 2017 में पट्टा आवंटन के संबंध में प्रश्न किये जाने से तपिस महसूस की गई जब श्री शर्मा ने राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा से पूंछा की वर्ष 2017 में ग्राम सोनासांवरी में आवंटित पट्टों की सूची अनुसार तत्कालीन सरपंच प्रीति पटेल द्वारा अपने पति दिलीप पटेल एवं दिलीप पटेल के भतीजों ललित आत्मज सेवाराम पटेल, हरिकरण आत्मज संतोष पटेल एवं मौसम आत्मज वीरेन्द्र पटेल को आवंटित पट्टे नियमानुकूल थे जिस हेतु विधायक ने स्वयं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला एवं जनपद नर्मदापुरम एवं अनुविभागीय अधिकारी, इटारसी को सितम्बर/अक्टूबर 2025 को पत्र लिखकर उसकी जांच व कार्यवाही की जानकारी चाही थी?
राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने सदन को बताया कि ग्राम पंचायत सोनासांवरी में वर्ष 2017 में पट्टा आवंटन के संबंध में प्रश्नकर्ता डॉ सीताशरण शर्मा द्वारा लिखे गये पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद नर्मदापुरम द्वारा पत्र क्रमांक 3422 दि. 13.11.2025 अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला एवं जनपद नर्मदापुरम को 05 सितम्बर 25, 22 सितम्बर 25, 6 अक्टूबर 25 एवं 23 अक्टूबर 25 को प्राप्त हुए तथा अनुविभागीय अधिकारी इटारसी द्वारा पत्र क्रमांक 1/620952/2025 दिनांक 20.11.205 अनुसार अनुविभागीय अधिकारी इटारसी को प्राप्त पत्र 06.10.2025 एवं 04.09.2025 को प्राप्त हो गए जिसकी जांच जारी है|
माननीय मंत्री जी ने अवगत कराया कि विधायक डॉ शर्मा से प्राप्त पत्रों में उल्लेखित बिन्दुओं की जांच संबंधी कार्यवाही प्रचलन में होने से उक्त संबंध में माननीय विधायक महोदय को दिनांक 19/11/2025 को पत्र से अवगत करा दिया गया था कि तत्कालीन सरपंच श्रीमती प्रीति पटेल द्वारा अपने पति श्री दिलीप पटेल के नाम से पट्टे का आवंटन किया था। पट्टों की वैधता के संबंध में वर्तमान में न्यायालय अपर कलेक्टर जिला नर्मदापुरम में निगरानी क्रमांक 0027/2025-26 प्रचलनशील है। प्रश्नांकित भूमि के आबादी घोषित किए जाने के विरुद्ध माननीय उच्च न्यायालय में रिट याचिका क्रमांक डब्ल्यू पी 30110/2023 विचाराधीन है।
