सांसद दर्शन सिंह चौधरी मिले वित्तमंत्री से-नर्मदापुरम को मिली ऐतिहासिक सौगात
नर्मदापुरम 08 जनवरी 26 (हिन्द संतरी) नर्मदापुरम जिले के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण उपलब्धि के रूप में प्रतिभूति कागज कारखाना एसपीएम में नवीन पेपर मशीन की स्थापना हेतु केंद्रीय मंत्रिमंडल से 1700 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे इस मशीन से 10 रूपये और 20 रुपये के छोटे नोटों के छपने से देश में इन नोटों की कमी नहीं आएगी| नर्मदापुरम-होशंगाबाद लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी के सतत प्रयासों और प्रभावी पहल का प्रतिफल है, जिस हेतु वे देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले और उनका आभार माना।
नर्मदापुरम जिले में वर्षों से देश को नोटों को आपूर्ति करने वाले प्रतिभूति कागज कारखाना को केंद्र सरकार के अधीनस्थ होने के बाद जब से यह इकाई का निजीकरण कर भारत प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड की एक प्रमुख इकाई का दर्जा मिला है तभी से देश को मिलने वाली करेंसी की कमी आई है जिसे लेकर प्रबंधन का तर्क है कि वर्तमान में संचालित पुरानी मशीनों के कारण यह सब हो रहा है अब इन पुरानी मशीनों के स्थान पर नवीन अत्याधुनिक पेपर मशीन की स्थापना से उत्पादन क्षमता, गुणवत्ता और आत्मनिर्भरता में उल्लेखनीय वृद्धि होने से काम में तेजी आएगी और जरूरत के हिसाब से 10 और 20 के रुपयों की आपूर्ति हो सकेगी। इस परियोजना से न केवल राष्ट्रीय सुरक्षा सुदृढ़ होगी, बल्कि नर्मदापुरम क्षेत्र में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन, औद्योगिक सुदृढ़ीकरण, स्थानीय युवाओं को तकनीकी अवसर, तथा क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को नई गति मिलेगी।
संसद दर्शनसिंह ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी, केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव तथा केंद्र सरकार के समस्त शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया गया है वही क्षेत्रवासियों को सांसद दर्शन सिंह चौधरी की इस उपलब्धि पर गर्व है जिससे उनका यह प्रयास नर्मदापुरम को औद्योगिक मानचित्र पर नई पहचान दिलाने वाला सिद्ध होगा।