सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने टीम के साथ किया गर्मजोशी से स्वागत
नर्मदापुरम 22 नवम्बर 25 (हिन्द संतरी) अल्प प्रवास पर आए सेवादल प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव का सेवादल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने अपने साथियों के साथ गर्म जोशी से स्वागत किया और सभी ने मिलकर पतित पावनी मां नर्मदा का पूजन विधि विधान से किया और प्रदेश में खुशहाली के साथ सभी किसानों मजदूर प्रदेश वासियों के लिए मंगल कामना की|
सेवा दल यंग ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष गजानंद तिवारी ने बताया कि नवनियुक्त सेवा दल प्रदेश अध्यक्ष अवनीश भार्गव जी व्यक्तिगत कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए नर्मदा पुरम पहुंचे थे जहां सभी कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड के पदाधिकारी वरिष्ठ कांग्रेसी पूर्व पार्षद और सेवा दल के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नवनियुक्त सेवा दल के अध्यक्ष का स्वागत किया, अल्प समय के प्रवास पर आए सेवा दल के अध्यक्ष ने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे और 26 तारीख को भोपाल में शपथ ग्रहण समारोह के बाद लगातार प्रदेश के दौरे शुरू किया जाएगा | श्री तिवारी और उनकी टीम मां नर्मदा की पूजा करके आत्म शक्ति से भरी हुई थी और भविष्योंनुमुख प्रदेशवासियों के समक्ष वे संगठन को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास करने हेत प्रतिवध्द रहेंगे |
श्री तिवारी ने स्वीकार किया की उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी दी है उस पर खरा उतरने की हर संभव प्रयास करूंगा, इस मौके पर प्रमुख रूप से उपस्थित गजानंद तिवारी के साथ सेवादल यंग ब्रिगेड के नर्मदा पुरम नगर अध्यक्ष सोहन सिसोदिया, सेवादल के प्रदेश पदाधिकारी दीप सिंह सिसोदिया, पूर्व पार्षद कैलाश बाबूजी, शैलेंद्र वर्मा, सचिन निगोटे, अमित खत्री, शुभम, मोहित, विपिन, संजय, अजय, करण, सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे

