हर घंटे की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा कर सुनिश्चित करें समयबद्ध कार्य
नर्मदापुरम19,नवम्बर,2025(हिन्द संतरी)/ मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया के तहत की जा रही गतिविधियों की विस्तारपूर्वक समीक्षा कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने करते हुए प्रत्येक विधानसभा अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में मतगणना प्रपत्रों के वितरण के पश्चात किए जा रहे डिजिटाइजेशन कार्य का गहनता से परीक्षण किया। कलेक्टर ने समस्त बीएलओ द्वारा अब तक किए जा चुके डिजिटाइजेशन के आंकड़ों की समीक्षा के आधार पर विधानसभा क्षेत्र होशंगाबाद की सबसे न्यून प्रगति पर गहन असंतोष व्यक्त करते हुए होशंगाबाद इआरओ/एसडीएम को निर्देश दिए कि जिन मतदान केंद्र पर बीएलओ द्वारा लापरवाही की जा रही है उन केंद्रों पर बीएलओ के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही प्रस्तावित कर उनके स्थान पर रिजर्व बीएलओ से कार्य करवाया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत किया जा रहे हैं किसी भी कार्य में लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने कहा कि होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बीएलओ की क्षमता निर्माण और प्रबंधन के कारण डिजिटाइजेशन की प्रगति कम है। उन्होंने निर्देश दिए की बीएलओ से लेकर सुपरवाइजर तक प्रत्येक स्तर पर सघन मॉनिटरिंग की अत्यंत आवश्यकता गई। कलेक्टर ने एसडीएम नर्मदापुरम को निर्देश दिए की सिटी मजिस्ट्रेट, तथा एसडीएम इटारसी के साथ संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर आगामी एक दिवस में अपेक्षाकृत प्रगति दर्ज करें।
इस दौरान कलेक्टर ने अन्य विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अब तक हुई कार्यवाही की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए की नगरी निकाय द्वारा सहयोग नहीं दिए जाने की किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त न हो यह सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि नगर पालिका अमले के किसी बीएलओ द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कार्य नहीं किए जाने पर कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। उन्होंने कहा कि जिन बीएलओ द्वारा शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन किया जा चुका है उनसे चर्चा कर उनके द्वारा अपनाई गई रणनीति का भी विश्लेषण करें। उन्होंने धीमी प्रगति वाले मतदान केंद्रों पर मॉनिटरिंग की कमी पर कड़ा असंतोष जताते हुए सुधार के निर्देश देते हुए कहा क कि मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारी के साथ भी सतत संपर्क बनाए रखें तथा उन्हें प्रक्रिया के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध करवाई जाए।
कलेक्टर ने कहा कि मेप्ड डाटा का डिजिटाइजेशन पर सभी विशेष फोकस करें। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि समस्त विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नियमित रूप से प्रत्येक घंटे की रिपोर्ट की समीक्षा कर अपेक्षित प्रगति दर्ज न होने की स्थिति में तुरंत सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन पांडे, एनएलएमटी पंकज दुबे, निर्वाचन सुपरवाइजर कैलाश दुबे सहित समस्त एसडीएम तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
