नर्मदा प्रकटोत्सव एवं संत शिरोमणि श्री राम जी बाबा मेले की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
नर्मदापुरम 02,जनवरी,2026 नर्मदा प्रकटोत्सव एवं संत शिरोमणि श्री राम जी बाबा मेले की तैयारियों के संबंध में नर्मदा प्रकटोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव माँ नर्मदा का अभिषेक करेंगे, मंच पर 55 लोगों को ही प्रवेश देने सहित 21 हजार इको-फ्रेंडली दीपक मां नर्मदा में प्रवाहित किए जाने की कार्य योजना, व्यवस्था तथा जलमंच की सुरक्षा और अतिथियों को आमंत्रित किये जाने की चर्चा की गई । बैठक में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, श्रीमती प्रीति शुक्ला, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस. थोटा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह, सहित पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान मां नर्मदा प्रकटोत्सव एवं गौरव दिवस पर आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही जलमंच पर सुरक्षात्मक दृष्टि से निर्धारित संख्या में ही जिन प्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने के विषय में भी विचार-विमर्श हुआ। बैठक में जानकारी दी गई कि आयोजन स्थल तक पहुंच मार्ग, शहर के विभिन्न स्थानों पर सुदृढ़ ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग प्रबंधन एवं वाहनों के आयोजन स्थल के समीप जाने के लिए समय-सीमा निर्धारित किए जाने पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा सुझाव दिए गए, ताकि अनावश्यक भीड़ से बचा जा सके।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा ने कहा कि जलमंच पर सुरक्षा की दृष्टि से निर्धारित संख्या से अधिक लोगों का प्रवेश न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन पूरे नर्मदापुरम जिले के लिए गौरव का विषय है, अतः इसे भव्य एवं सफल बनाने हेतु प्रशासन एवं पुलिस का पूर्ण सहयोग सुनिश्चित किया जाए। राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि नर्मदा प्रकटोत्सव नगर में एक महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कार्यक्रम अनुशासित, सुव्यवस्थित एवं भव्य रूप से आयोजित हो। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से सकारात्मक सहयोग प्रदान करने की अपील की।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने बताया कि जिला पंचायत सीईओ श्री हिमांशु जैन को संपूर्ण आयोजन के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वहीं नगर पालिका परिषद द्वारा मेले की समस्त तैयारियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि शहर में सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम द्वारा विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गए सुझावों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट श्री देवेंद्र सिंह को निर्देशित किया कि राम जी बाबा मेले की सभी तैयारियां की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा दुकानों आदि के आवंटन की प्रक्रिया भी निर्धारित समय सीमा के अनुकूल ही संपन्न कराई जाए।

