नर्मदापुरम 05,दिसम्बर,2025 (हिन्द संतरी) विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जागरूकता सप्ताह 1 से 8 दिसंबर 2025 तक की अवधि में थाना कोतवाली नर्मदापुरम और गृह विज्ञान महाविद्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें थाना कोतवाली में महिला सुरक्षा बल और पुरुष अधिकारियों की उपस्थिति में प्रियांशी एजुकेशनल, कल्चरल एंड सोशल सोसायटी की परियोजना प्रबंधक मीनाक्षी बाथरी ने एचआईवी, एड्स और एसटीआई के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने रेड रिबन लगाकर सभी को इस रोग के खिलाफ एकजुट होने का संदेश दिया। इस दौरान एचआईवी के चार मुख्य कारणों और उनके रोकथाम के उपायों को स्पष्ट किया गया तथा 1097 टोल‑फ्री नंबर की जानकारी दी गई, जिससे किसी भी संदेह या मदद की आवश्यकता पर तुरंत संपर्क किया जा सके।
गृह विज्ञान महाविद्यालय में बच्चों ने रंग‑बिरंगी पेंटिंग और पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी कल्पना शक्ति का प्रदर्शन किया। छात्रों ने बढ़‑चढ़कर हिस्सा लिया और एचआईवी‑एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने वाले संदेश तैयार किए। प्रतियोगिता के बाद आईसीटीसी काउंसलर प्रकाश चंद्र यादव ने एचआईवी के चार कारणों को फिर से समझाया, एवं प्रियांशी टीआई की काउंसलर आरती बेलवंशी ने एसटीआई के लक्षण और बचाव के बारे में बताया।
