नर्मदापुरम 20,नवम्बर,2025(हिन्द संतरी) मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन कार्य पूर्ण करने वाले बीएलओ को विशेष रूप से सम्मानित करते हुए श्री पांडे ने उनके कार्य की सराहना की।
अपर कलेक्टर श्री पांडे ने उपस्थित समस्त बीएलओ को बधाई देते हुए कहा कि सभी बीएलओ ने निर्वाचन कार्य में अपनी उत्कृष्टता का परिचय देते हुए मतदाता प्रपत्रों का पूर्णत: डिजिटाइजेशन किया है। उन्होंने कहा कि डिजिटाइजेशन प्रक्रिया में दिखाई गई त्वरित गति से जिले की प्रगति प्रदेश स्तर पर भी दर्ज हुई है, जो प्रशंसनीय है। उन्होंने बीएलओ से अपील की कि वे अन्य बीएलओ को भी सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करें, ताकि शेष कार्य भी शीघ्रता से पूर्ण हो सके। इस अवसर पर एनएलएमटी श्री पंकज दुबे तथा निर्वाचन सुपरवाइज़र श्री कैलाश दुबे भी उपस्थित रहे।
इस दौरान विधानसभा क्षेत्र 136 सिवनी मालवा के मतदान केंद्र क्रमांक 6 कुंड कला के बीएलओ प्राथमिक शिक्षक श्री राजेंद्र परमार, तथा मतदान केंद्र क्रमांक 163 सोनखेड़ी के कार्यालय सहायक श्री योगेंद्र बामलिया ने प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 137 होशंगाबाद के मतदान केंद्र क्रमांक 1 बरंडुआ, मतदान केंद्र क्रमांक 66 नौहर के बीएलओ श्री राकेश कुमार यादव सहायक शिक्षक को प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुए। विधानसभा क्षेत्र 138 सोहागपुर के मतदान केंद्र क्रमांक 66 गाजनपुर के बीएलओ श्रीमती ज्ञानवती मीणा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मतदान केंद्र क्रमांक 195 लखनपुर केबीएलओ श्रीमती वर्षा गोस्वामी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा मतदान केंद्र 256 बमारी केबीएलओ श्रीमती निशा ठाकुर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डिजिटाइजेशन प्रक्रिया पूरी करने पर अपने उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त किए।
