नर्मदापुरम 17 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी) आज माता पिता और बुजुर्गों के प्रति बच्चों के भावनात्मक संबधों के कमी के कारण आज परिवार बिखरने लगे है और बच्चों के लालन पालन और प्यार दुलार में कमी उनसे बेबजह कहासुनी करने-ताने मारने से उन्हें घर-परिवार से दूर कर रही है| पांच दिन पूर्व एक 15 वर्षीय पुत्री को अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहलाफुसलाकर ले जाने की शिकायत पर दर्ज मामले एवं दुसरे प्रकरण में 13 वर्ष के पुत्र को अगवा करने पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था, उन दोनों ही बच्चों को थाना कोतवाली नर्मदापुरम, ने पता लगाकर सकुशल उनके माता पिता को सुपुर्द कर दिया है| इन दोनों प्रकरण को पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन एवं अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पाठक के निर्देशन में तत्परता से लिया जाकर किसी प्रकार की लापारवाही किये बिना सभी एंगल को ध्यान में रखकर सज्ञान में लेकर कार्यवाही की तब थाना कोतवाली पुलिस को यह सफलता प्राप्त हुई |
पुलिस सूत्रों के अनुसार 13 दिसंबर 25 को आवेदक ने थाने में रिपोर्ट कराई कि उसकी 15 वर्षीय पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसला कर घर से ले गया है जिसपर अपराध क्रमांक 997/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया| इसी प्रकार से दिनांक 16 दिसम्बर 25 को आवेदिका नि0 ग्वालटोली नर्मदापुरम ने अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके पुत्र उम्र 13 वर्ष को बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1007/25 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था | उक्त दोनों प्रकरण मे गायब एवं गायब करने वाले की तलाश हेतु थाना कोतवाली नर्मदापुरम से पृथक-पृथक पुलिस टीम का गठित किया जाकर उक्त दोनों प्रकरण मे गायब हुई पुत्री जो बिना बताये उसकी बुआ के घर चली गई थी को सकुशल उसके परिजनो को सुपुर्द किया |
कोतवाली थाना प्रभारी कंचन सिंह, उनि0 महेश जाट, उनि0 हेमंत निशोद, प्र.आर. रितेश यदुवंशी, प्र.आर. प्रतीक्षा रघुवंशी, प्र.आर. पंकज यादव की टीम ने इन दोनों गायब हुए बच्चों को उनके परिजनों में सफलता पाई है जिसमे दुसरे मामले में गायब हुआ बालक 13 वर्ष रेल्वे स्टेशन पर कही जाने के तयारी में मिला जो अपनी बहन से कहा-सुनी होने से नाराज होकर घर से चला गया था,जिसे भी उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया |
