
नर्मदापुरम 09,जनवरी,2026(हिन्द संतरी) भारतीय रेडक्रॉस समिति, मध्य प्रदेश राज्य शाखा, भोपाल के निर्देशानुसार भारतीय रेडक्रॉस समिति जिला नर्मदापुरम द्वारा महाविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 6 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक “सेवा सप्ताह” का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिला रेडक्रॉस समिति की अध्यक्ष एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में तथा सभापति अरुण शर्मा, जिला प्रतिनिधि सदस्य डॉ. उमेश सेठा, सचिव डॉ. हर्षल काबरे एवं जिला प्रबंध समिति के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है, जहाँ बीडी आर नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक कर सभी का दिल जीत लिया ।
सेवा सप्ताह के चौथे दिवस नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत बीडीआर नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर समाज को नशा मुक्ति के प्रति जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं एवं आमजन को नशे से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए सामाजिक कुरीतियों की रोकथाम करना रहा। नुक्कड़ नाटक का आयोजन विपिन जैन एवं आमीन राइन के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी नर्मदापुरम के चेयरमैन अरुण शर्मा, डॉ. राजेश माहेश्वरी, अनिता दुबे, आमीन राइन, विपिन जैन, उदित द्विवेदी, डॉ. रवींद्र गंगराड़े, शेरसिंह बड़कुर सहित बीडीआर शाला का स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं रेडक्रॉस के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
