नर्मदापुरम 04 दिसम्बर 2025 (हिन्द संतरी) विधानसभा क्षेत्र सोहागपुर के विधायक विजयपाल सिंह ने सोहागपुर विधानसभा के ग्राम गुढ़ला, गोरा, शुक्करवाड़ा, शिवपुर तहसील माखननगर के साथ-साथ विधानसभा क्षेत्र के अन्य ग्रामों में भी पूरे गांव के किसानों के जमीनों के नक़्शे तथा खसरा नं. गलत रिकार्ड में चढ़े होने का सवाल करते हुए चिंता जाहिर की कि इससे जहां किसान की जमीन है वहां रिकार्ड में किसी दूसरे की जमीन बताई जा रही है? इस संबंध में यह कार्य राजस्व की चकबंदी बंदोबस्त के तहत कब तक किया जायेगा? और कब तक नक्शा शीट दुरुस्त कर इस विसंगति को दूर कर किसानों की समस्या का निदान किया जाएगा |
`
विधायक विजय पाल के प्रश्न के जबाव में राजस्व मंत्री करणसिंह वर्मा ने सदन के माध्यम से विधायक को जानकारी दी कि जिन ग्रामों की जानकारी विधायक ने चाही है उन ग्रामों में गुढ़ला, गोरा, शुक्करवाडा ,शिवपुर एवं एनी ग्रामों की जमीन नक़्शे और और खसरे गलत रिकार्ड में नहीं चढ़े है ,अधिकांश खसरे एवं नक़्शे का मौका मिलान होता है,उन किसानों के आवेदनों को संज्ञान में लिया जाकर गलत नक्सेको भू राजस्व संहिता की धारा 115 के तहत सुधार किया जाता है और इन ग्रामों का भी महाभिमान के तहत खसरा नक्शों को लिंग्किंग के तहत जोड़ा गया है| जिसमें ग्राम गुढ़ला में कुल खसरा 632 खसरों में 494 कार्य पूर्ण कर 138 खसरों को लिंकिंग किया गया, ग्राम गौरा में 468 खसरों में 465 कार्यपूर्ण कर 3 खसरे लिंकिंग में, शुक्करवाडाकला में 681 खसरों में 499 खसरों के कार्यपूर्ण कर 182 लिंकिंग तथा ग्राम शिवपुर में 451 खसरों में 269 किसानों के कार्यपूर्ण कर 182 किसानों के खसरे लिंकिंग किये गए है जिससे ये किसना पीएम् एवं सीएमकिसान योजना सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ ले रहे है\
