नर्मदापुरम 11 नवम्बर (हिन्द संतरी) भारत विकास परिषद मध्य भारत प्रांत के तत्वाधान में प्रांत स्तरीय ” भारत को जानो” प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर में किया गया जिसमे जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र- छात्राओं द्वारा सहभागिता की गई । इस प्रांतस्तरीय प्रतियोगी परीक्षा में सेमेरिटंस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र देवांश शर्मा एवं अथर्व गौर ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने विद्यालय के साथ-साथ नर्मदापुरम का नाम रोशन किया । विजेता छात्रों की इस उपलब्धि पर भारत विकास परिषद द्वारा प्रमाण-पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया l साथ ही संस्था के संचालक डॉo आशुतोष शर्मा, प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत एवं अन्य सहयोगी शिक्षकों को भी इस प्रतियोगिता में दिए गए सराहनीय सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विगत दिनों सेमेरिटंस विद्यालय में होशंगाबाद नरसिंहपुर के सांसद दर्शनसिंह जी चौधरी, राज्य सभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया जी, सोहागपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक ठाकुर विजयपाल सिंह जी की गरिमामई उपस्थिति में आयोजित संसदीय कार्य प्रणाली के जीवंत मंचन में विपक्ष की भूमिका में विजेता पर्ल रघुवंशी एवं उनके दल को संस्था द्वारा भारत विकास परिषद के माध्यम से विजेता ट्राफी से सम्मानित कराया गया । इसी के साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त सरस्वती शिशु/ विद्यामंदिर,शास.क.उच्च.मा.वि.,कैंपियन हा.से. स्कूल के छात्र- छात्राओं को भी प्रमाण पत्र एवं मैडल से सम्मानित कर परीक्षा में सहयोगी शिक्षक- शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया । कार्यक्रम में परिषद के संरक्षक डी एस दांगी,अध्यक्ष श्रीमती वंदना शर्मा,महिला प्रमुख श्रीमती दुर्गा भदोरिया,सह सचिव चंद्रशेखर शर्मा, कोषाध्यक्ष श्री अमन दुबे, संस्कार प्रमुख श्रीमती अमर ज्योति भदोरिया, पर्यावरण प्रमुख भरत भदौरिया एवं श्रीमती ज्योति राजपूत उपस्थित रहे। प्राचार्य श्रीमती प्रेरणा रावत द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
