
नर्मदापुरम 24,दिसम्बर,(हिन्द संतरी) आयुष्मान भारत निरामय योजना से देश के गरीब और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के परिवारों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। जिला नर्मदापुरम के आदिवासी ब्लॉक केसला के ग्राम ललवानी के निवासी मुकेश इवने के 13 वर्षीय बालक मोहित का आयुष्मान योजना से हृदय रोग (पीडीए क्लोजर डिवाइस) का निःशुल्क ऑपरेशन एवं उपचार हुआ, इवने परिवार आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण मोहित का उच्च संस्था में इलाज नहीं करवा पा रहे था।
सीएचसी सुखतवा की राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम की टीम जिसमें डॉ अपेक्षा भावसार एवं शीला काजले एएनएम ने 13 अप्रैल 2022 को ग्राम ललवानी की आंगनवाड़ी केंद्र में स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान मोहित को हृदय रोग दोष हृदय वाल्व विकार से ग्रसित पाया जिसका उपचार उच्च संस्था में ऑपरेशन से संभव था जिसका अनुमानित खर्च लगभग 1 लाख रुपए था जो कि परिवार वहन करने में असमर्थ था। ग्राम भ्रमण के दौरान एक बार फिर डॉ अपेक्षा भावसार द्वारा मोहित के माता पिता को आयुष्मान भारत योजना की जानकारी देकर जिला शीघ्र हस्तक्षेप केंद्र नर्मदापुरम में जिला समन्वयक कविता साल्वे के पास अग्रिम कार्यवाही के लिए भेजा। परिवार ने बताया कि वो गरीबी रेखा में आते हैं तो पता चला कि ये आयुष्मान भारत योजना के पात्र हैं। इनको जिला समर्पण केंद्र में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में रेफर किया जहां से ऑपरेशन हेतु एलएन मेडिकल कॉलेज एवं जे के हॉस्पिटल भोपाल भेजा गया एवं 17 दिसंबर 2025 को मोहित का सफल ऑपरेशन हो गया। टीम ने फॉलोअप किया अब मोहित इवने पूर्णतः स्वस्थ्य हैं तथा सामान्य लोगों की तरह जी रहे हैं।
आर्थिक तंगी के चलते आयुष्मान योजना से बच्चे के हृदय विकार का निःशुल्क ऑपरेशन होने बच्चे के निःशुल्क इलाज और दवाओं के लिए पिता मुकेश इवने ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, कलेक्टर सोनिया मीना, सीएमएचओ डॉ नरसिंह गेहलोत, सीबीएमओ डॉ आर एस मीना एवं समस्त आरबीएसके टीम का सहृदय से आभार व्यक्त किया है।
