
नर्मदापुरम 14,जनवरी,2026 (हिन्द संतरी के लिए माखननगर से नीलेश यादव ) प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के जिले में आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां जोरों पर हैं। इस संबंध में आज कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना एवं एसपी साई कृष्ण एस थोटा ने कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड तथा रैली रूट का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों ने मुख्य कार्यक्रम स्थल पहुंचकर तैयारियों की बारीकी से समीक्षा की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की उपस्थिति में आयोजित की जाने वाली यात्रा की तैयारियों का भी निरीक्षण किया गया। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने अधिकारियों की बैठक लेकर तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को उनके जिम्मेदारियों के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी सजगता और जिम्मेदारी से करें ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की चूक या कमी की कोई संभावना न रहे।
उल्लेखनीय है कि मकर संक्रांति पर्व को दृष्टिगत रखते हुए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन एवं नवनिर्मित रेस्ट हाउस के लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक व्यवस्थाएं की जा रही हैं। इसी क्रम में कलेक्टर ने नवनिर्मित रेस्ट हाउस सहित मुख्य कार्यक्रम स्थल एवं संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रत्येक स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का स्वयं जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन कार्यक्रम के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को विभिन्न सेक्टरों का दायित्व सौंपते हुए समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने मुख्य कार्यक्रम स्थल के सभी प्वाइंट्स का निरीक्षण कर तय की गई रूपरेखा के अनुसार व्यवस्थाओं की समीक्षा की तथा सेक्टर प्लान का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पूरे कार्यक्रम की विस्तृत मॉकड्रिल अनिवार्य रूप से की जाए, ताकि किसी भी प्रकार की कमी शेष न रहे। उन्होंने फूड सेफ्टी ऑफिसर को भोजन की गुणवत्ता एवं सुरक्षा की जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं सीएमएचओ को स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि प्रत्येक सेक्टर में सुपरवाइजर की उपस्थिति रहे। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक सुपरवाइजर एवं पुलिस दल को एंबुलेंस, पेयजल व्यवस्था, शौचालय सहित अन्य आवश्यक सुविधाओं के स्थानों की पूरी जानकारी हो, ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। इस दौरान विधायक सोहागपुर विजयपाल सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हिमांशु जैन, अपर कलेक्टर राजीव रंजन पांडे, एसडीएम जय सोलंकी, सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
