
नर्मदापुरम 16,नवंबर,(हिन्द संतरी ) प्रदेशभर में चल रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) 2026 की जिलेवार प्रगति की विस्तृत समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग की निदेशक श्रीमती शुभ्रा सक्सेना एवं सचिव विनोद कुमार ने की और सभी जिलों के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक ली जिसमे मतदाता गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य में और अधिक गति लाने सहित कार्य समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में डिजिटाइजेशन कार्य में बेहतर प्रगति देखी तथा अपेक्षाकृत कम प्रगति वाले जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे अधिक मेहनत कर लक्ष्य अनुसार संतोषजनक प्रगति सुनिश्चित करें। वर्चुअल बैठक में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रामप्रताप सिंह जादौन, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय श्रीवास्तव, श्रीमती सुरभि तिवारी, राजेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नर्मदापुरम जिले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन पांडे, तथा सभी एसडीएम/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एनआईसी कक्ष से ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रगति की समीक्षा करते हुए समस्त एसडीएम को महत्वपूर्ण निर्देश देते हुए गणना प्रपत्रों के वितरण के बाद बीएलओ को डिजिटाइजेशन हेतु अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण देने पर बल दिया ताकि विधानसभा क्षेत्रों में डिजिटाइजेशन प्रक्रिया में गति लाई जा सके और प्रक्रिया पूर्ण होने तक राउंड द क्लॉक सक्रिय रहें। कलेक्टर ने SIR के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ नियमित बैठकें कर उन्हें प्रक्रिया से अवगत कराते रहें।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर ने आगामी धान उपार्जन कार्य को ध्यान में रखते हुए सहकारी समिति प्रबंधकों एवं जेएसओ/सहकारी निरीक्षकों के साथ बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपार्जन केंद्रों तथा केंद्र प्रभारियों के दायित्व तय करने हेतु कुशल कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए।
