कमिश्नर ने संभागीय समय सीमा की बैठक में दिए निर्देश
नर्मदापुरम 17, नवम्बर,2025(हिन्द संतरी) जिले में जैविक खेती की आवश्यकता और रासायनिक खाद-बीजों के प्रयोग से लोगों के स्वस्थ्य और जमीन पर पड़ने वाले असर को देखते हुए नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने सप्ताह में 1 दिन जिले में किसी भी स्थान पर जैविक हाट बाजार लगाकर जैविक सामग्री, जैविक खाद एवं औषधि की मार्केटिंग करने तथा इटारसी में बनाए गए स्मार्ट फिश पार्लर में संचालन कराने के निर्देश संबंधित अधिकारीयों को दिए। श्री तिवारी ने पुनः कई जगह नरवाई जलाने की घटना पर गंभीर चिंता व्यक्त की और सभी किसानों को समझाइश दी की वे नरवाई ना जलाएं।
कमिश्नर ने सभी कलेक्टर्स को जिला चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए साथ ही उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग को निर्देश दिए कि वह जिला पोषण विकास समिति की बैठक नियमित रूप से आयोजित करें। उन्होंने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि वह आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभियान प्रारंभ कराए और दिए गए लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड तथा 70 वर्ष से अधिक एवं सामान्य वाला कार्ड भी दिए गए लक्ष्य के अनुरूप शत् प्रतिशत बनाया जाए। कमिश्नर ने गत दिसंबर माह में हुए इन्वेस्टर कॉन्क्लेव में लिए गए निर्णय एवं वादे को पूरा करने विश्वकर्मा योजना अंतर्गत हितग्राहियों को ऋण वितरण करने जिला स्तरीय कौशल विकास समिति व् आईटीआई की बैठके आयोजित करने के आलावा जगह-जगह बनी अवैध कॉलोनी को नियंत्रित करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने राम पथ गमन पथ पर विकास कार्य करने स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातिय कार्य विभाग विद्यार्थियों को समय पर शिष्यावृती एवं छात्रवृत्ति देने सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूल समय पर खुलने सहित स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति शत प्रतिशत रहने सहित अध्यापक गण द्वारा अध्यापन में नवीन तकनीकी का उपयोग करने को कहा।
कमिश्नर श्री तिवारी ने अधीक्षण यंत्री पीएचई को जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल कनेक्शन का कार्य हरदा बैतूल एवं नर्मदापुरम जिले में 31 दिसंबर 2025 तक पूर्ण कराने एवं उपायुक्त जनजाति कार्य विभाग को धरती आबा के अंतर्गत समय पर पूर्ण काम करने की हिदायत दी। उन्होंने लखपति दीदी एवं केसीसी के प्रकरण रखने ओर विभागीय कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन जनप्रतिनिधियों के हाथों से ही कराने के लिए अधिकारियों को चेतावनी टी और उन्हें जनप्रतिनिधियों से सतत संवाद एवं समन्वय बनाकर रखने को कहा। उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रसारित समाचारों को गंभीरता से लेने और विपरीत समाचारो का प्रकाशन होने पर उसका खंडन जारी करने तथा 1 दिसंबर से 20 जनवरी तक धान खरीदी की सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। संभागीय समय सीमा की बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास जी सी दोहर एवं संबंधित संभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
