नर्मदापुरम 11,नवम्बर, (हिन्द संतरी ) नर्मदापुरम संभाग के सभी जिलों में इस समय खाद वितरण व्यवस्था की खामियों के नकली खाद्य खरीदकर शोषण का शिकार और लुटते पिटे किसानों के उनकी परेशानी और पीड़ा से प्रशासन की थू थू होने लगी तब जबकि सभी किसान परेशान है और वे प्रशासन की लापरवाही और अधिकारीयों के अड़ियल रवैये तथा वितरण केन्द्रों की मनमानी और भ्रष्टाचार से दुखी होने से तंग आ चूका है जिसे गंभीरता से संज्ञान में लेते ही आज नर्मदापुरम संभाग कमिश्नर कृष्ण गोपाल तिवारी ने वीडियो कांफ्रेंस में नर्मदापुरम, हरदा एवं बैतूल जिले के कलेक्टर को वितरण व्यवस्था को सुचारू और व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए जमकर खिचाई की।
संभाग सा सभी जिलों में इन दिनों कृषि अधिकारीयों सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारीयों के रहते बाजार में नकली खाद एवं बीज की बिक्री सरेआम हो रही है जिसपर जिम्मेदारों का पूरा संरक्षण होने व् खुलेआम नकली खाद बीज बेचे जाने में भारी लेनदेन कर किसानों के साथ क्रूरतम मजाक कर खेतीबाड़ी नष्ट करने की बाद ऐसा करते पाए दुकानदारों पर आपराधिक प्रकरण न होने, दबाव में एकाध दुकानदार पर ढुलमुल कार्यवाही करने की बात आम है | चूँकि कलेक्टरों के पास उनके सर्वेयरों द्वारा पहले ही जिले के सभी रकबो का रिकार्ड चला जाता है की कितने रकबे में कौन सी फसल बोई है एसी स्थिति में उक्त सर्वे का आधार पर समितियों या सम्बंधित केन्द्रों में खाद बीज की उपलब्धता कराये जाने में कोई दिक्कत नही होना चाहिए लेकिन बाबजूद दो माह का समय मिलने के बाद भी अगर जिला प्रशासन असफल है तो उनकी कमजोरी है जिसकी सजा नाहक ही किसानों को मिल रही है|
आज कमिश्नर श्री तिवारी ने कहीं भी खाद की समस्या होने पर उसकी डिमांड भेजने की बात कलेक्टरों से करके कलेक्टरों के होमवर्क न किये जाने की पोल खोल दी और किसानों को डीएपी की जगह एनपीके खाद का उपयोग करने के लिए समझाइश दी। कमिश्नर ने नर्मदापुरम जिले में नरवाई का बेहतर प्रबंधन होने पर प्रसन्नता जाहिर की और कहां की नर्मदापुरम जिले में कुछ कंपनियां बेलर मशीन के माध्यम से नरवाई/ पराली का बेहतर प्रबंध कर रही है। वे किसानों के खेतों में जाकर निशुल्क नरवाई निकाल रहे हैं। उन्होंने हरदा एवं बैतूल जिले के कलेक्टर्स को भी नरवाई के उचित प्रबंधन के लिए में नर्मदापुरम जिला जैसा कार्य करने के निर्देश दिए।
