बोले-सौ अतिक्रमण में 2-4 हटाते है, दो-तीन दिन बाद वे वापिस आ जाते है
नर्मदापुरम 09, दिसम्बर,2025(हिन्द संतरी ) विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान होशंगाबाद विधायक नर्मदापुरम संभागीय मुख्यालय सहित इटारसी में शासकीय भूमि पर होने वाले अतिक्रमण से नागरिकों का जीवन दूभर हो जाने की पीड़ा लिए जिला प्रशासन से इसका इलाज कराना चाहते है किन्तु जब सौ अतिक्रमण में से 2-4 अतिक्रमण हटाने के बाद अतिक्रमण हटाने वाली टीम हार मानकर लौट जाती है और अगले दो तीन दिन बाद वहा दुगुने अतिक्रमण हो जाते है तो यह घाव उनके दिल में टीसता है किन्तु विधायक जैसे जिम्मेदार अतिक्रमण हटाने के मामले में प्रभावशून्य हो जो यह अधिकारियों की अकर्मण्यता से घाव मवाद में तब्दील हो जाता है जिसका 01 दिसम्बर को विधानसभा में यह मवाद अपनी ही सरकार के सामने फुट पड़ता है। अतिक्रमण हटाने हेतु अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा 01.02. 2025 को नर्मदापुरम् संभाग की त्रैमासिक बैठक में एवं आयुक्त, नर्मदापुरम् द्वारा भी विगत माहों में निर्देश दिये जाने के बाद भी अतिक्रमण की समस्या निरंतर बनी रहने से डॉ शर्मा की पीड़ा छलकती रही और वे नागरिकों को इससे होने वाली परेशानी को सदन के समक्ष अध्यक्ष के माध्यम से सुनाते रहे।
विधायक डॉ शर्मा सत्ता पक्ष के है और वे अपनी ही सरकार के नगरीय प्रशासन मंत्री के समक्ष प्रशासन की कमजोरी का गुणगान करते है कि पुरानी इटारसी, नाला मोहल्ला, पीपल मोहल्ला एवं नर्मदापुरम् के मालाखेड़ी, नारायण नगर, जयस्तम्भ क्षेत्र से निकलने वाले शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर उनकी चौड़ाई कम कर पानी की निकासी को बाधित किया जा रहा है। नर्मदापुरम् में नर्मदाजी का बैंक वाटर इन्हीं नालों से होकर निकलता है। दोनों ही नगरों में हाथ ठेले व्यवसायियों द्वारा एवं महत्वपूर्ण मार्गो पर अवैध टपों के कारण नागरिकों का आवागमन दूभर हो गया है। “मीनाक्षी चौराहे के चौड़ीकरण एवं सौंदर्याकरण पर लगा अतिक्रमण का ग्रहण”, “सरकारी आवासों के सामने बन गई चौपाटी”. कलेक्टर रोड पर, जेल रोड पर, जमीन में पता नहीं कहां से लोग आ गए, सड़कों पर प्याज रखकर बेच रहे हैं. सारा प्रशासन देख रहा है, जनता परेशान है, बाहर के लोग आकर के अतिक्रमण कर रहे हैं, लड़ाई झगड़े करते हैं, लड़कियों से छेड़छाड़ करते हैं, गर्ल्स स्कूल और गर्ल्स कॉलेज के सामने अतिक्रमण हो रहा है. इस बारे में कई बार कहा, पर हटाए नहीं जाते।
संभागीय मुख्यालय नर्मदापुरम् के अंतर्गत आने वाले नर्मदापुरम विधानसभा क्षेत्र के नर्मदापुरम् एवं इटारसी में शासकीय भूमि पर हो रहे निरंतर अतिक्रमणों के कारण आम नागरिकों की परेशानी को विधायक डॉ शर्मा ने समझा है तभी इटारसी के पुरानी इटारसी, नाला मोहल्ला, पीपल मोहल्ला एवं नर्मदापुरम् के मालाखेड़ी, नारायण नगर, जयस्तम्भ क्षेत्र से निकलने वाले शासकीय नाले पर अतिक्रमण कर उनकी चौड़ाई कम कर पानी की निकासी को बाधित किया जा रहा है। नर्मदापुरम् में नर्मदाजी का बैंक वाटर इन्हीं नालों से होकर निकलता है। दोनों ही नगरों में हाथ ठेले व्यवसायियों द्वारा एवं महत्वपूर्ण मार्गो पर अवैध टपों के कारण नागरिकों का आवागमन दूभर हो गया है। अतिक्रमण हटाने हेतु अपर मुख्य सचिव महोदय द्वारा 01.02. 2025 को नर्मदापुरम् संभाग की त्रैमासिक बैठक में एवं आयुक्त, नर्मदापुरम् द्वारा भी विगत माहों में निर्देश दिये जाने के बाद भी अतिक्रमण की समस्या निरंतर बनी रहने से नागरिकों के समस्ख साप्ताहिक बाजार के दिन यातायात में बाधा होने से रेंग कर चलना होता है जिससे उनका समय और पेट्रोल का अपव्यय होने से पर्यावरण को भी नुकसान होता है।
नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम में हाथ ठेले व्यवसायियों के लिए हॉकर्स कॉर्नर है, जिसमें हाथ ठेले एवं टपरे वालो को व्यवस्थित किया गया है. हाथ ठेले एवं टपरे को महत्वपूर्ण मार्गों में पाये जाने पर नगर पालिका परिषद के अंतर्गत अतिक्रमण हटाने के लिए गठित दल द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण हटा दिया जाता है। नगर पालिका परिषद इटारसी में हॉकर्स कॉर्नर बनाये जाने के लिए राशि रु 50.00 लाख मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना से स्वीकृत किया गया है। जिसके संबंध में नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा हॉकर्स के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव कलेक्टर जिला नर्मदापुरम को भेजा गया। कलेक्टर जिला नर्मदापुरम दद्वारा बैल बजार में नजूल शीट नं 16 प्लाट न. 3/1/1 रकबा 40062 व. फु आवंटित किया गया है परंतु हॉकर्स कॉर्नर के निर्माण प्रारम्भ के समय कुछ रहवासियों द्वारा तत्कालीन सुधार न्यास इटारसी से इस जमीन को आवंटन होना बताया गया है जिसका सीमांकन तहसीलदार इटारसी द्वारा दिनांक 21/07/2025 को कराया गया। सीमांकन में 03 अतिक्रमणकर्ता पाये गये है जिसको हटाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इटारसी द्वारा तहसीलदार इटारसी को पत्र क्रमांक 2930 दिनाक 26/11/2025 से लिखा गया है।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना डाक्टर बनकर करेंगी अतिक्रमण का इलाज

विधायक ने स्वीकार कि कलेक्टर जिला नर्मदापुरम एवं नगर पालिका परिषद होशंगाबाद की संयुक्त टीम द्वारा वर्ष 2024 में विभिन्न माहो में सार्वजनिक मार्ग चौराहे जैसे: मिनाक्षी चौराहा, भोपाल तिराहा, सतरस्ता, इन्द्राचौक, रसूलिया एवं नगरीय क्षेत्र के विभिन्न नालो क्षेत्रों से अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया और दिनांक 12/09/2025 को जयस्तभ बाजार क्षेत्र वार्ड क्रमांक 04 में नालों के उपर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया है इस प्रकार लगभग 180 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये एवं दिनांक 04 एवं 05 नवम्बर 2025 को पोलोटेनिक रोड में रखे हुये लगभग 73 टपों को हटाया गया जिससे मुख्य मार्गों में यातायात एवं नाले का जलप्रवाह सुगम हुआ है,लेकिन बाबजूद यह अतिक्रमण हटाने के बाद पुनः स्थापित हो गए। इसी तरह नगर पालिका परिषद इटारसी एवं राजस्व की टीम द्वारा दिनांक 30/01/2025 को नाला मौहल्ला, फकीर मौहल्ला स्थित की शासकीय मार्गों की भूमि पर से 05 स्थाई एवं 18 अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये।
विधायक डॉ शर्मा की बातों को कलेक्टर, नगरपालिका सहित अन्यों द्वारा न सुने जाने और कार्रवाई न करने पर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष के माध्यम से मंत्री जी से अनुरोध किया कि – दो प्रकार के अतिक्रमण है एक टप नालों पर है उन्हें अब अभी हटाया जा सकता है दसूरे वे टप सडको के दोनों और है उन्हें भी चिन्हित कर एक निश्चित समय सीमा तय कर हटा दे इसके लिए उन्होंने राजस्व, पुलिस और नपा से चर्चा की है, सभी अपनी-अपनी टीम गठित कर निरंतर अतिक्रमण हटाये को निरंतर हटाए भी सदन के समक्ष अपनी सरकार की इस कमजोरी को स्वीकार करते है तब उसके एक सप्ताह बाद कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना इस अतिक्रमण के इलाज के लिए एक डाक्टर की तरह अपने टीम को सख्त हिदायत देकर अतिक्रमण हटाने को निर्देश देती है किन्तु इस शहर की फितरत को समझने वाले राजनेता और अधिकारी जानते है की कलेक्टर यह अतिक्रमण का इलाज करने में सफल नही होने वाली है, चूँकि इस जिले में प्रशांत मेहता और फैज अहमद किदवई कलेक्टर ही अतिक्रमण पर कार्यवाही में अंगद के पैर के तरह टिके होने से याद किये जाते है शेष कलक्टरों को रबर स्टाम्प से ज्यादा नहीं माना गया है। अगर सुश्री सोनिया मीना कलेक्टर डॉ शर्मा की अतिक्रमण की पीड़ा को समझते हुए समूल अतिक्रमण हटाने में सभी राजनैतिक अवरोधों को पार कर सफल हो जाती है तो निश्चित ही उन्हें अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व दो कलेक्टरों की तरह याद किया जाता रहेगा
