
नर्मदापुरम 09,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) मातृ मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से प्रत्येक माह की 9 एवं 25 तारीख को शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में ग्रामीण एवं शहरी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने कार्यक्षेत्र की गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य प्रबंधन हेतु निकट की अस्पताल में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरसिंह गहलोत के मार्गदर्शन एवं डीएचओ डॉ सुनीता नागेश की देखरेख में जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम सहित सभी, संस्थाओं पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मातृत्व जांच शिविर आयोजित किये जाते है जिसकी शुरुआत आज हुई ।
इस अभियान में स्त्री रोग विशेषज्ञ के द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच उपचार एवं परामर्श दिया गया और शिविरों में हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर विशेष निगरानी में जांच उपचार एवं परामर्श दिया गया शिविरों में हीमोग्लोबिन जांच, बीपी, शुगर, वजन, एवडोमिन जांच, अल्ट्रासाउंड जांच सहित सम्पूर्ण जांच की गई जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू द्वारा सिविल अस्पताल इटारसी का निरीक्षण किया और गर्भवती महिलाओं को सही समय पर जांच उपचार एवं पोषण आहार एवं बच्चों में अन्तर रखने हेतु परिवार नियोजन के स्थाई एवं अस्थायी गर्भ निरोधक साधनों के बारे में प्रचार प्रसार किया।
