
नर्मदापुरम 12,जनवरी,2026 (हिन्द संतरी ) 14 जनवरी को पूर्व सैनिक दिवस का कार्यक्रम कलेक्ट्रेट समकक्ष में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में वीर नारियां भी सम्मिलित होगी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर अनुराग सक्सेना ने बताया कि पूर्व सैनिक दिवस का कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे रेवा सभा कक्ष में वेटरन्स की उपस्थिति में किया जाएगा। प्रातः 11:35 बजे दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया जाएगा। प्रातः 11:40 बजे अमर शहीदों की याद में मौन धारण किया जाएगा।
प्रातः 11;45 को राष्ट्रगान का गायन होगा, प्रातः 11:50 को स्वागत भाषण होगा। उसके पश्चात प्रातः 11:55 बजे सीनियर वेटरन्स एवं वीर नारियों का सम्मान किया जाएगा। दोपहर 12:10 बजे वेटरन्स द्वारा सैन्य क्षेत्र में अपने अनुभवों को साझा किया जाएगा। दोपहर 12:25 बजे देशभक्ति गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। दोपहर 12:35 बजे मुख्य अतिथि का उद्बोधन होगा एवं डीएसडब्ल्यूओ द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया जाएग एवं पारंपरिक वार्तालाप होगा।
