
मध्यप्रदेश शासन द्वारा कामकाजी महिलाओं के जीवन को आसान बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कदम
नर्मदापुरम 16 ,जनवरी,2026(हिन्द संतरी) मध्यप्रदेश शासन महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल के अंतर्गत जिले में कामकाजी महिलाओं के जीवन को सुलभ एवं सुविधाजनक बनाने के उद्देश्य से 100 सीटर वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। यह हॉस्टल अमृत हॉस्पिटल के सामने, माखननगर रोड, नर्मदापुरम में बनाया जा रहा है। इस परियोजना को मध्यप्रदेश शासन द्वारा स्कीम फॉर स्पेशल अस्सिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट 2024-25 के तहत मंजूरी प्रदान की गई है। निर्माण हेतु भवन की प्रशासकीय स्वीकृति 10.77 करोड़ रुपये रखी गई है और निर्माण कार्य म.प्र. पुलिस आवास एवं अधोसंरचना विकास निगम, भोपाल द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में केवल चार जिलों में ही वर्किंग वूमेन हॉस्टल का निर्माण किया जा रहा है। नर्मदापुरम में जिला प्रशासन की भूमि चिन्हांकन और डीपीआर को फाइनल करने की प्रक्रिया में तत्परता दिखाने कारण जिले को यह हॉस्टल की सौगात मिली है।
हॉस्टल में मिलने वाली प्रमुख सुविधाएँ
वर्किंग वूमेन हॉस्टल योगा और जिम सेंटर, अध्ययन कक्ष और मनोरंजन कक्ष, डॉरमेट्री (रहने की व्यवस्था), 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए क्रैश सुविधा, 6 से 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए डे बोर्डिंग, इंडोर गेम्स के लिए कक्ष, वाहन पार्किंग जेसी अन्य सुविधाओं से लैस होगा।
यह हॉस्टल कामकाजी महिलाओं के लिए सभी आधुनिक और आवश्यक सुविधाओं से लैस होगा, जिससे कामकाजी महिलाओं को न केवल सुरक्षित आवास मिलेगा, बल्कि उनके बच्चों के लिए भी शिक्षात्मक एवं मनोरंजन संबंधी गतिविधियों की सुविधा सुनिश्चित होगी। जिला प्रशासन ने कहा कि इस हॉस्टल का निर्माण कामकाजी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके जीवन को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह परियोजना जिले में महिला सशक्तिकरण और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में नई पहल के रूप में याद रखी जाएगी।
