
सहकार भारती की राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख ने जिला रेशम केंद्र सहित अनेक समितियों का किया अवलोकन
नर्मदापुरम (हिन्द संतरी) बिना संस्कार नही सहकार के घोषवाक्य के साथ सहकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत सहकार भारती स्वयंसेवी संस्था की राष्ट्रीय सह महिला प्रमुख संगीता तेंदुलकर का नर्मदापुरम जिले में आगमन पर संगठन की जिला कार्यकारिणी ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर उन्होंने सहकार भारती के कार्यविस्तार की जानकारी दी कि देश के 28 राज्यों तथा 650 जिलों में इसके केंद्र बने है और वहां भी जिलों का संगठन सक्रिय हुआ है। उन्होंने सहकारिता के उद्देश्य पर जिले की सभी सहकारी संस्थाओं के कार्य-व्यवसाय पर चर्चा करते हुए परिसमापित समितियों को पुर्नजीवित कर उनके उद्देश्य को पूरा किये जाने का आव्हान कर सभी को सहकारिता से जुड़ने की अपील की और रेशम विभाग में महिला बुनकरों द्वारा बुनें गए कपड़ों के देखकर उनके योगदान को देश में सहकारिता का उत्कृष्ट उदहारण माना ।
उन्होंने सर्किट हाउस में कार्यकारिणी की बैठक में सहकारिता पर चर्चा करते हुए सहकारिता के देशव्यापी अभियान में उनके कार्यक्षेत्र में जुड़ने वाले सभी संस्कारित और उर्जावान प्रतिनिधित्व के लिए संतोष व्यक्त किया और महिला समितिओं के संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की और कार्यकर्ताओं को आगामी कार्ययोजनाओं को लेकर मार्गदर्शन दिया।
बैठक की शुरुआत भारत माता और लक्ष्मणराव इनामदार के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। बैठक में मत्स्य प्रकोष्ठ ,पैक्स सम्मेलन पर चर्चा कर सहकारिता में आने वाले परिवर्तन के बारे में बताया संगीता तेंदुलकर को पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। बैठक में जिला कार्यालय की स्थापना, स्किल्ड डेवलपमेंट और प्रशिक्षण केंद्रों की शुरुआत, संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों तथा सफल सोसाइटी पर एक डॉक्यूमेंट्री बनाने जैसे विषयों पर चर्चा की गई और श्रीमती तेंदुलकर द्वारा नर्मदापुरम मंडी स्थित नर्मदांचल विपरण सहकारी समिति के संचालक जितेन्द्र सिंह से भेट कर संस्था की कार्यप्रणाली को देखा।
इसके पूर्व वे हाउसिंग वोर्ड स्थित महिला समिति में कागज के दोने पत्तल के काम के एक छोट से कमरे में चलाकर व्यवसाय करने वाली समिति, गोबर से जैविक खाद बनाने वाली समिति के बाद रेशम विभाग के प्राकृत संस्था का निरीक्षण करने गई जहा उन्होंने महिला बुनकरों, माटी के बर्तनों की कला का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर नर्मदापुरम जिला संगठन प्रमुख आत्माराम यादव, सह विभाग प्रमुख अमित नामदेव, पैक्स प्रकोष्ठ विभाग प्रमुख दिनेश शर्मा, जिला अध्यक्ष संदीप रावत , जिला महिला प्रमुख आरती शर्मा, सह जिला महिला प्रमुख स्मित प्रदीप श्रीराम, जिला पर्यटन प्रकोष्ठ प्रमुख डॉ. उमेश सेठा, उपाध्यक्ष समीर हरने, एसएचजी प्रकोष्ठ प्रमुख कविता राजपूत, जिला मंत्री अंतिम जैन ,राहुल जोशी एवं कार्यालय मंत्री लालू जी कुरुपा संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
