
नर्मदापुरम 11,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) भारतीय रेडक्रॉस समिति मध्यप्रदेश राज्य शाखा, भोपाल के निर्देशों के परिपालन में भारतीय रेडक्रॉस समिति नर्मदापुरम द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर दिनांक 6 से 12 जनवरी 2026 तक सेवा सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न सेवा गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में तथा सभापति श्री अरुण शर्मा, सचिव डॉ. हर्षल काबरे एवं जिला प्रबंध समिति के सदस्यों के सहयोग से नियमित कार्यक्रमों के अंतर्गत दिनांक 11 जनवरी 2026 को चिरायु मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, भोपाल के सहयोग से निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया।
नेत्र शिविर में 78 से अधिक मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से मोतियाबिंद से पीड़ित 24 मरीजों को चिन्हित कर उपचार हेतु बस द्वारा भोपाल रवाना किया गया। शिविर के माध्यम से जरूरतमंद मरीजों को नि:शुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम में सचिव डॉ. हर्षल काबरे, श्री मुकेश श्रीवास्तव, श्री डी.एस. दागी, श्री गौरव सेठ, श्री उदित द्विवेदी, श्री विपिन जैन, श्री अमीन राइन, श्री शेर सिंह बड़कुर उपस्थित रहे। नेत्र विभाग से डॉ. रिचा गौर, मनीषा एवं अनिता ने सेवाएं दीं। साथ ही रेडक्रॉस वॉलेंटियर्स अनिता केवट, रुचि यादव, छाया सोनी, याशिका नागर, वंदना यादव, आरती, मुकेश बड़कुर एवं सीमा दामरे की सराहनीय सहभागिता रही।
