उज्जैन। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शुक्रवार को उज्जैन में एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प लेते हुए एक भव्य पैदल मार्च का आयोजन किया गया। शहीद पार्क से शुरू हुए करीब डेढ़ किलोमीटर लंबे इस मार्च में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे सामाजिक संगठन के लोग और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए।
बच्चों ने दी मलखंभ की प्रस्तुति
कार्यक्रम की शुरुआत शहीद पार्क पर हुई जहाँ सबसे पहले स्कूली बच्चों ने शानदार मलखंभ की प्रस्तुति दी। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक नृत्य के माध्यम से भी अपनी प्रस्तुतियाँ दीं। भारत माता की आरती के बाद सांसद अनिल फिरोजिया, पूर्व सांसद सत्यनारायण जटिया, महापौर मुकेश टटवाल और निगम सभापति कलावती यादव ने अपने विचार व्यक्त किए।सभी नेताओं ने शहीद पार्क पर शहीदों को नमन किया और हरी झंडी दिखाकर पैदल मार्च की शुरुआत की।
मार्च का रूट और समापन
पैदल मार्च शहीद पार्क से शुरू होकर इन प्रमुख स्थानों से गुजरा, टावर, चामुंडा माता चौराहा, मालीपुरा। फव्वारा चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ यह मार्च समाप्त हुआ। Sardar@150 Unity March का उद्देश्य, सांसद अनिल फिरोजिया ने इस राष्ट्रव्यापी पहल के बारे में जानकारी दी।
पहल: यह भारत सरकार और माय भारत की पहल है जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर 2025 को मंत्रालय ने Sardar@150 Unity March के रूप में की थी।
उद्देश्य: इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य देश के युवाओं में एकता देशभक्ति और कर्तव्य भावना को जागृत करना है।अगला कार्यक्रम उज्जैन के बाद, इसी तरह का एक मार्च 25 नवंबर को नागदा में भी आयोजित किया जाएगा।
