भोपाल। मध्य प्रदेश में पीएमश्री पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा का नियमित संचालन गुरुवार 20 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। यह हवाई सेवा भक्तों और पर्यटकों को कम समय में राज्य के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों तक पहुंचने की सुविधा देगी।
मुख्य धार्मिक मार्ग और सुविधा
यह सेवा विशेष रूप से शिव भक्तों के लिए शुरू की गई है, जिससे वे दो ज्योतिर्लिंग के दर्शन कम समय में कर सकेंगे उज्जैन श्री महाकालेश्वर, इंदौर और ओंकारेश्वर।श्रद्धालु हेलीकॉप्टर के जरिए सिर्फ तीन घंटे में श्री महाकालेश्वर और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन के लिए पहुंच सकेंगे।सेवा के नियमित संचालन के पहले दिन उड़ानें इंदौर और उज्जैन के बीच संचालित होंगी।
किराया और संचालन दिवस
किराया एक शहर से दूसरे शहर के बीच हवाई यात्रा के लिए प्रति यात्री ₹5,000 से ₹6,500 तक का खर्च आएगा।यह 6 सीटर हेलीकॉप्टर सेवा सप्ताह के शेष पांच दिन उपलब्ध रहेगी, केवल बुधवार और गुरुवार को छोड़कर।मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मध्य प्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर को भोपाल के राजाभोज विमानतल से इसका शुभारंभ किया था।
अन्य पर्यटन स्थल भी जुड़े
20 नवंबर से शुरू हो रही नियमित उड़ानों के साथ, इस सेवा से मध्य प्रदेश के अन्य प्रमुख पर्यटन स्थल भी जुड़ जाएंगे:भोपाल से पचमढ़ी अब भोपाल से मध्य प्रदेश के इकलौते हिल स्टेशन पचमढ़ी तक का सफर सिर्फ ₹5,000 में हो सकेगा।
अन्य डेस्टिनेशन कान्हा, बांधवगढ़-STR सतपुड़ा टाइगर रिजर्व और दोनों ज्योतिर्लिंग भी इस सेवा से जुड़ेंगे।
बुकिंग जानकारी
6 सीटर हेलीकॉप्टर से हवाई यात्रा के लिए ऑनलाइन फ्लाइट बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग और फ्लाइट शेड्यूल की जानकारी के लिए आप इन वेबसाइट्स https://www.flyola.in/, https://air.irctc.co.in/flyola का उपयोग कर सकते हैं
