भोपाल। राजधानी भोपाल के करीब 15 से अधिक इलाकों में गुरुवार को निर्धारित समय के अनुसार बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। बिजली कंपनी ने जानकारी दी है कि शहर के विभिन्न हिस्सों में आवश्यक तकनीकी मेंटेनेंस, लाइन बदलने और उपकरणों की जांच-मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इसी वजह से कई घंटे तक बिजली गुल रहेगी। कंपनी ने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे अपने दैनिक बिजली-संबंधी जरूरी काम जैसे पानी भरना, मोबाइल-लैपटॉप चार्ज करना या अन्य घरेलू तैयारी समय रहते पूरी कर लें, ताकि कटौती के दौरान असुविधा न हो।
कटौती का असर कई घनी आबादी वाले और प्रमुख आवासीय क्षेत्रों पर पड़ेगा। इनमें रचना नगर, गौतम नगर, सलैया, कैलाश नगर, मिसरोद और राहुल नगर जैसे इलाके शामिल हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए यह जरूरी है कि वे बिजली न रहने के समय को ध्यान में रखते हुए अपनी दिनचर्या थोड़ा बदल लें, विशेषकर वे परिवार जिनके घरों में बच्चों, बुजुर्गों या लगातार बिजली पर चलने वाले उपकरणों की जरूरत होती है।
किस इलाके में कब रहेगी बिजली बंद-समयवार सूची
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
मिसरोद फेस-1, सेक्टर-D, सेक्टर-E, सलैया और इनके आस-पास के सभी जुड़ाव क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। इन इलाकों में लाइन चेकिंग और ट्रांसफॉर्मर-संबंधी मेंटेनेंस होगा।
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में दो घंटे की सप्लाई बंद रहेगी। यहां फीडर में सुधार और केबल रिप्लेसमेंट का काम किया जाएगा।
दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक
राहुल नगर और उससे जुड़े आसपास के इलाकों में चार घंटे की बिजली कटौती रहेगी। कंपनी के अनुसार इन क्षेत्रों में ओवरहेड लाइन की मरम्मत और सुरक्षा जांच की जाएगी।
दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक
कैलाश नगर, जनता क्वार्टर, भारती निकेतन और आसपास के क्षेत्र दो घंटे प्रभावित रहेंगे। यहां पुरानी केबल बदलने और लाइन टेस्टिंग का काम तय किया गया है।
बिजली कंपनी का कहना है कि इन सुधार कार्यों से भविष्य में सप्लाई और अधिक स्थिर व सुरक्षित होगी। निवासियों से अपील की गई है कि वे सहयोग करें और निर्धारित समय अवधि में बिजली न मिलने पर चिंता न करें, क्योंकि यह नियमित रख-रखाव का हिस्सा है।
