नर्मदापुरम । इटारसी से तवानगर जाने वाली सड़क पर बुधवार सुबह राहगीरों को उस वक्त हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला, जब एक टाइगर सड़क पर दिखाई दिया। सामने खड़ी गाय को देखकर हर किसी को लगा कि अब शिकार तय है, लेकिन कुछ ही पलों में ऐसा कुछ हुआ जिसने सभी को चौंका दिया। बाघ न तो झपटा और न ही हमला किया, बल्कि गाय के बिल्कुल बगल से निकलते हुए जंगल की ओर चला गया।
दरअसल, तवानगर के पंजाब बैंक के कर्मचारी इटारसी से तवानगर ड्यूटी पर जा रहे थे। इसी दौरान तवानगर रोड पर अचानक टाइगर नजर आया। कार में बैठे कर्मचारियों ने जब टाइगर को देखा तो घबराकर चिल्लाने लगे। बताया जा रहा है कि शोरगुल की वजह से टाइगर कुछ पल के लिए रुक गया और सड़क किनारे बैठकर कार के निकलने का इंतजार करने लगा।कार सवार लोग भी टाइगर को निहारते रहे और मोबाइल से उसका वीडियो बनाते रहे। सभी को उम्मीद थी कि कार के हटते ही टाइगर गाय पर हमला करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कार निकलने के बाद भी टाइगर ने गाय को नुकसान नहीं पहुंचाया और शांति से उसके पास से गुजरते हुए जंगल की ओर चला गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं इलाके में दहशत का माहौल है। बाइक सवार और राहगीर डर के साए में सड़क पार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने और सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।
