भोपाल । मध्यप्रदेश अपने 70वें स्थापना दिवस पर एक नई ऐतिहासिक पहल का साक्षी बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 1 नवंबर को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से ‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ का शुभारंभ करेंगे। यह सेवा प्रदेश में पर्यटन को नई उड़ान देने के साथ ही हवाई कनेक्टिविटी के क्षेत्र में मध्यप्रदेश को एक नया मुकाम दिलाएगी।
इस अवसर पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू, केंद्रीय विधि एवं न्याय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अर्जुन राम मेघवाल, और राज्य के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी भी मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री के फ्लैग-ऑफ के साथ ही तीनों हेलीकॉप्टर उज्जैन के लिए रवाना होंगे। इस सेवा का नियमित संचालन 20 नवंबर 2025 से प्रारंभ होगा।
राज्य पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने बताया कि यह सेवा लोक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर शुरू की जा रही है, जिससे प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों के बीच हवाई संपर्क मजबूत होगा। यह कदम मध्यप्रदेश में पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक यात्रा को नई दिशा देगा।
अपर मुख्य सचिव शिव शेखर शुक्ला ने कहा कि मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन गया है जो इंट्रा स्टेट एयर कनेक्टिविटी स्थापित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल प्रदेश में धार्मिक, प्राकृतिक और वन्यजीव पर्यटन स्थलों के बीच यात्रा को और सुविधाजनक और रोमांचक बनाएगी। इससे न केवल देशी बल्कि विदेशी पर्यटकों को भी आकर्षित किया जा सकेगा।
‘पीएम श्री हवाई पर्यटन हेलीकॉप्टर सेवा’ को तीन सेक्टरों में संचालित किया जाएगा-
सेक्टर 1: इंदौर – उज्जैन – ओंकारेश्वर
सेक्टर 2: भोपाल – मढ़ई – पचमढ़ी
सेक्टर 3: जबलपुर – बांधवगढ़ – कान्हा
सेवा का संचालन सप्ताह में पाँच दिन किया जाएगा। इसके लिए सेक्टर-1 में ट्रांस भारत एविएशन, जबकि सेक्टर-2 और 3 में जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड को तीन वर्षों के लिए अनुबंधित किया गया है। प्रत्येक हेलीकॉप्टर में कम से कम छह यात्री सीटें होंगी, जिससे पर्यटक सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव ले सकेंगे।
यह पहल मध्यप्रदेश को हेरिटेज, एडवेंचर और स्पिरिचुअल टूरिज्म में अग्रणी बनाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक हवाई सेवा नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश के पर्यटन विकास की नई उड़ान है, जो राज्य की समृद्ध संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य को विश्व पटल पर नई पहचान दिलाएगी।
