किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदुर संघ ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन
नर्मदापुरम 28 अक्टुम्बर, जिले में अधिकांश किसानों के खेतों में फसल कटी नहीं है, जिनकी कट चुकी है वे उसकी सुरक्षा की व्यवस्था न करने से फसल की भारी नुकसानी की भरपाई की मांग को भूलकर किसानों के खेत में धान की पराली निष्पादन के लिए 90% सब्सिडी पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने सहित धान की पराली समुचित प्रबंधन करने तथा खेत मैं आग लगाने से बचाने के लिए राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ नर्मदापुरम ने आज कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना से भेंट कर रबी सीजन के लिए खाद्य एवं बीज की पर्याप्त व्यवस्था की मांग कर समितियों के माध्यम से वितरण हेतु ज्ञापन सौंपा।
जिन किसानों की फसलों को आकस्मिक बरसात के कारण खेतों से काट न पाने सहित वे किसान जो काटने के बाद खलियान में रखने आदि की तैयारी में त्वरित पन्नी आदि से ढकने के बाद आधी अधूरी फसल का नुकसान उठाकर मन ही मन कराह रहे थे उनका मुल्यांकन कर उन्हें नुकसानी का मुआवजा की मांग करने में चुक गए और किसान मजदुर संघ के सभी पदाधिकारियों ने कलेक्टर को अपनी अन्य समस्याओं से अवगत कराते धान खरीदी हेतु अतिरिक्त केंद्र बनाने के साथ नानपा से कुल्हड़ा मार्ग का निर्माण कार्य करने इटारसी कृषि उपज मंडी में धर्म कांटे एवं पेयजल शौचालय की व्यवस्था करने की बात राखी ताकि किसानो की परेशानी दूर हो सके। किसानों का कहना था कि वर्तमान समय में खरीफ सीजन की फसल कटाई का कार्य किया जा रहा है पर्यावरण प्रदूषण को लेकर NGT के द्वारा फसलो के अवशेष को जलाने पर रोक लगा रखी है लेकिन किसानों के पास नरवाही का निष्पादन करने के लिए पर्याप्त संसाधन नहीं है,इसलिए शासन स्तर पर किसानों को निर्धारित समय में संसाधन उपलब्ध कराने की उचित व्यवस्था की जाए जब तक संसाधन उपलब्ध नहीं हो जाते तब तक किसानों पर किसी भी प्रकार की कठोर कार्यवाही नहीं की जाए।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ नर्मदापुरम की मांग है कि हाल ही में जिले में बरसात होने और लगातार मौसम खराब होने के कारण खेतों में पानी भर जाने से एक सप्ताह तक किसानों की फसल कटाई का कार्य समय पर नहीं हो सकेगा, परिणामस्वरूप आगामी फसल की बुवाई का कार्य लेट होने से उसे अत्यधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपने वाले राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष राकेश गौर दिनेश मीणा गणेश गौर विजय मालवीय सुशील गोर अभिषेक गौर उमाशंकर यादव पवन गौर मोहन यादव आदि उपस्थित रहे
