खंडवा/खरगोन। खंडवा पुलिस ने सोमवार देर शाम इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह तस्कर उत्तर प्रदेश के जालौन जिले का रहने वाला है और उसके पास से 3 देसी पिस्टल बरामद की गई हैं।पुलिस पूछताछ में आरोपी ने हैरान करने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि वह बेरोजगार है और इसी धंधे से कमाई करता है।
पुलिस की गाड़ी देखकर भागा, तब आया पकड़ में
यह कार्रवाई देशगांव चौकी पुलिस द्वारा की गई।पुलिस को सूचना मिली थी कि खरगोन से खंडवा आ रही बस में एक हथियार तस्कर सवार है और वह देशगांव में उतरेगा।पुलिस टीम हाईवे पर रूधि बायपास के पास मौजूद थी, तभी आरोपी सर्विस रोड पर पैदल चलता दिखा। पुलिस की गाड़ी देखते ही वह फोरलेन पर निर्माणाधीन अंडरब्रिज की तरफ भागने लगा, जिससे पुलिस को उस पर शक हुआ और उसे पीछा करके पकड़ लिया गया।पकड़े गए आरोपी की पहचान खजान सिंह लोधी (43), निवासी ग्राम डिकोली जागीर, थाना रामपुरा, जिला जालौन (उत्तरप्रदेश) के रूप में हुई है।
‘₹5000 में खरीदकर ₹15000 में बेचता था’
पूछताछ में आरोपी खजान सिंह ने बताया कि वह गांव में खेती और मजदूरी करता है, लेकिन बेरोजगारी के कारण उसने यह रास्ता चुना।मैं बेरोजगार था, इसलिए इस धंधे में उतर गया।उसने खुलासा किया कि वह खरगोन जिले के बमनाला क्षेत्र में सस्ते दाम पर पिस्टल खरीदने आया था। उसने ये तीनों पिस्टल 5-5 हजार रुपए में खरीदी थीं और यूपी में जाकर इन्हें 10 से 15 हजार रुपए में बेच देता था।
पिस्तौल बेचने वाले की तलाश जारी
चौकी प्रभारी राजेंद्र सोलंकी के अनुसार, आरोपी खजान सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल आरोपी पिस्टल बेचने वाले सिकलीगर का नाम नहीं बता पाया है। उसे केवल बमनाला क्षेत्र का नाम याद है।
पुलिस अब यह पता लगाने के लिए उससे गहन पूछताछ कर रही है कि उसने ये हथियार किससे खरीदे थे, ताकि सिकलीगर गैंग तक पहुंचा जा सके।
