नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क: आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन ने ‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी उत्साहित कर दिया।
सचिन ने X पर टीम इंडिया को बधाई दी और चार खिलाड़ियों जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर, श्री चरणी और दीप्ति शर्मा को विशेष तौर पर मेंशन किया। उन्होंने लिखा, “शानदार जीत! शाबाश जेमिमा रोड्रिक्स और हरमनप्रीत कौर आगे से नेतृत्व करने के लिए। श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने आपने गेंद से खेल को जीवंत बनाए रखा। तिरंगा ऊंचा फहराते रहो।”
मैच का संक्षिप्त विवरण
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फीबी लिचफील्ड (119) के शतक की मदद से 338 रन बनाए। उनके अलावा ऐलिस पैरी ने 77 और एशले गार्डनर ने 45 गेंदों में 63 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
भारतीय गेंदबाजी में श्री चरणी ने 10 ओवर में केवल 49 रन खर्च कर 2 विकेट लिए और सबसे किफायती साबित हुईं। दीप्ति शर्मा ने मैच के अंतिम हिस्से में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को काबू में करते हुए 2 और विकेट हासिल किए।
इतिहास रचते हुए भारत ने टारगेट चेज किया
भारत के लिए 339 रन का लक्ष्य आसान नहीं था। टीम इंडिया ने पहले कभी वनडे में 265 से अधिक रन का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया था, जबकि वर्ल्ड कप में हाईएस्ट टारगेट चेज का रिकॉर्ड 331 रन था।
लेकिन जेमिमा रोड्रिग्स (127* नाबाद) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (89) की शानदार पारियों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। भारत ने यह लक्ष्य 9 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर इतिहास रच दिया।
जेमिमा रोड्रिग्स को प्लेयर ऑफ द मैच
जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद शतकीय पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। उनकी पारी ने भारत को मुश्किल स्थिति से बाहर निकालकर फाइनल की राह आसान बनाई।
फाइनल मुकाबला: भारत बनाम साउथ अफ्रीका
अब टीम इंडिया का मुकाबला फाइनल में साउथ अफ्रीका से होगा। यह मैच 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत की महिला टीम पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के करीब है और पूरा देश इस ऐतिहासिक जीत का इंतजार कर रहा है।
इस जीत ने भारतीय महिला क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाया है और युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन गया है।
