नई दिल्ली। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम के नाम है। उन्होंने WTC में अब तक 3021 रन बनाकर यह सम्मान हासिल किया है। बाबर आजम के आगे तक पहुँचने की चुनौती अब भारतीय कप्तान शुभमन गिल के लिए भी बन गई है, जो लगातार शानदार फॉर्म में हैं और आगामी कुछ मुकाबलों में नंबर-1 बन सकते हैं।
शुभमन गिल इस लिस्ट में 2826 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। उनकी निरंतर प्रदर्शन क्षमता और दबाव में खेलने की कला उन्हें बाबर आजम के मुकाबले और भी खतरनाक विकल्प बनाती है। आगामी साउथ अफ्रीका सीरीज में गिल की नजरें बाबर आजम को पीछे छोड़कर एशियाई बल्लेबाजों की लिस्ट में शीर्ष स्थान हासिल करने पर होंगी।
तीसरे स्थान पर भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं, जिनके नाम WTC में 2731 रन दर्ज हैं। हालांकि चोट की वजह से पंत फिलहाल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, लेकिन उनके रन रिकॉर्ड ने उन्हें इस लिस्ट में मजबूती दी है।
पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे नंबर पर हैं, जिनके नाम 2716 रन हैं। रोहित ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया और ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज उनके टेस्ट करियर का आखिरी पड़ाव साबित हुई।
इस लिस्ट में श्रीलंका के दिमुथ करुणारत्ने भी शामिल हैं। उन्होंने WTC में 2642 रन बनाकर भारतीय कप्तान विराट कोहली (2617 रन) को पीछे छोड़ते हुए श्रीलंका के लिए शीर्ष प्रदर्शन किया है।
इस प्रकार, एशियाई बल्लेबाजों की WTC लिस्ट में पाकिस्तान और भारत के बीच रोमांचक प्रतिस्पर्धा जारी है। बाबर आजम के रिकॉर्ड को चुनौती देने के लिए शुभमन गिल की फॉर्म और निरंतरता उन्हें एक प्रमुख दावेदार बनाती है। आगामी टेस्ट सीरीज में दोनों खिलाड़ियों की टक्कर न केवल व्यक्तिगत रिकॉर्ड के लिए, बल्कि टीम इंडिया और पाकिस्तान के लिए भी अहम होगी।
