नई दिल्ली/कोलंबो।पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में 807 दिनों के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक जड़ राहत की सांस ली। बाबर आजम की यह पारी टीम की जीत में अहम साबित हुई और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार भी मिला।
83 पारियों के लंबे अंतराल के बाद शतक बनाने के बाद बाबर आजम ने सेलिब्रेशन का वही अंदाज अपनाया, जो भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने अपने 71वें शतक के समय किया था। बाबर आजम को लंबे समय से कोहली का फैन माना जाता है, और मैदान पर अक्सर उनकी स्टाइल को कॉपी करते देखा गया है। इस बार भी उनके सेलिब्रेशन ने सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। कुछ फैंस ने उन्हें ट्रोल करते हुए लिखा कि उन्होंने विराट कोहली के जश्न की पूरी नकल कर ली है। वहीं, कुछ ने मजाकिया अंदाज में कहा कि बाबर को कोहली के 82 अंतरराष्ट्रीय शतकों की नकल कैसे करनी होगी।
खेल की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 288 रन बनाए। टीम के लिए जनिथ लियानागे ने 54 रनों की पारी खेली और बाकी बल्लेबाजों ने बीच-बीच में योगदान दिया। पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट लिए।
289 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत धमाकेदार रही। फखर जमन ने 78 और सैम अयूब ने 33 रन की पारी खेलते हुए पहले विकेट के लिए 77 रन जोड़े। इसके बाद बाबर आजम ने फखर जमन के साथ 100 रन की साझेदारी और मोहम्मद रिजवान के साथ 112 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई। बाबर आजम ने इस पारी में 8 चौके लगाए।
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में बढ़त हासिल कर ली है और बाबर आजम की सेंचुरी ने टीम को आत्मविश्वास भी दिया। उनके शतक और शानदार खेल ने एक बार फिर साबित किया कि वे न सिर्फ पाकिस्तान के मुख्य स्तंभ हैं, बल्कि लंबे अंतराल के बाद भी बड़े मैचों में खेल को बदलने की क्षमता रखते हैं।
