नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल ही में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीतने के बावजूद आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में टीम स्तर पर कोई फायदा नहीं मिला है। हालांकि, व्यक्तिगत स्तर पर भारतीय खिलाड़ियों—खासतौर से गेंदबाजों और कुछ बल्लेबाजों—को रैंकिंग में अहम बढ़त मिली है।
बुमराह बने दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार प्रदर्शन के दम पर दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज का स्थान हासिल कर लिया है। बुमराह के खाते में 882 रेटिंग पॉइंट्स हैं, और वे इस समय टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी के बावजूद, टॉप-10 में बुमराह के अलावा कोई दूसरा भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है।
सिराज और कुलदीप की प्रगति
मोहम्मद सिराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए सीरीज में 10 विकेट चटकाए, लेकिन वह अभी भी 12वें स्थान पर बरकरार हैं। दूसरी ओर, कुलदीप यादव को रैंकिंग में सबसे अधिक फायदा हुआ है। उन्होंने 7 स्थान की छलांग लगाकर 14वें स्थान पर कब्जा जमाया। कुलदीप ने सीरीज में सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए और अपनी उपयोगिता को साबित किया।
वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वारिकन ने भी रैंकिंग में दो स्थान की बढ़त हासिल की है और अब वह 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
भारत के टॉप-5 टेस्ट गेंदबाज
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार, भारत के टॉप-5 टेस्ट गेंदबाज इस प्रकार हैं:
जसप्रीत बुमराह (1),
मोहम्मद सिराज (12),
कुलदीप यादव (14),
रवींद्र जडेजा (18),
वाशिंगटन सुंदर (51)।
जायसवाल को बल्लेबाजी में फायदा
बल्लेबाजी की बात करें तो यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं। इस प्रदर्शन की बदौलत उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में 2 स्थान की बढ़त मिली है और अब वे 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
ऋषभ पंत, जो चोट के चलते वेस्टइंडीज दौरे से बाहर रहे, 8वें स्थान पर बने हुए हैं। वहीं, शुभमन गिल ने 96 के औसत से 192 रन बनाकर 13वां स्थान बरकरार रखा है। केएल राहुल को भी दो स्थान का फायदा हुआ है और अब वे 33वें स्थान पर हैं।
