नई दिल्ली। पाकिस्तान ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में श्रीलंका को एक रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पाकिस्तान की जीत में सलमान अली आगा के शानदार शतक और हारिस राउफ की घातक गेंदबाजी का अहम योगदान रहा।पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 299 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बावजूद 9 विकेट पर 293 रन ही बना सकी। मैच के अंतिम पलों तक परिणाम अनिश्चित बना रहा, लेकिन आखिरी ओवरों में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने संयम दिखाते हुए जीत अपने नाम कर ली।
सलमान आगा का बेहतरीन शतक
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत कमजोर रही। टीम ने 95 रन तक अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद सलमान अली आगा और हुसैन तलत ने टीम को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 138 रनों की शानदार साझेदारी की।हुसैन तलत ने 63 गेंदों में 62 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि सलमान अली आगा ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक पूरा करते हुए 87 गेंदों में नाबाद 105 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके जड़े और आखिरी ओवरों में टीम का स्कोर 299 तक पहुंचाया। श्रीलंका के गेंदबाजों की बात करें तो चमीरा, हसरंगा, और तीक्षणा ने एक-एक विकेट हासिल किया, लेकिन पाकिस्तान के मध्यक्रम को रोकने में असफल रहे।
हारिस राउफ ने पलटा मैच का रुख300 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अच्छी शुरुआत की। पथुम निसांका और कामिल मिसारा ने पहले विकेट के लिए 85 रन जोड़ते हुए टीम को मजबूत शुरुआत दी। लेकिन इसके बाद मैदान पर छा गए पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ।
राउफ ने अपने तीखे स्पेल से श्रीलंका को झकझोर दिया।
उन्होंने 12वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर कामिल मिसारा (29 रन) और कुसल मेंडिस (0) को पवेलियन भेजा। जल्द ही उन्होंने पथुम निसांका (29 रन) को भी आउट कर श्रीलंका का टॉप ऑर्डर ध्वस्त कर दिया।
इसके बाद सदीरा समरविक्रमा और चरिथ असलंका ने कुछ देर तक संघर्ष किया। दोनों के बीच 80 गेंदों में 57 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन रनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। असलंका 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि सदीरा ने 39 रन जोड़े।
हसरंगा ने दिखाई जुझारूपन, पर नहीं बचा सके मैच
श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा ने अंत तक हार नहीं मानी। उन्होंने 52 गेंदों में 59 रन की पारी खेली और महीश तीक्षणा (18 गेंदों में 21 रन) के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया। लेकिन 49वें ओवर में नसीम शाह ने हसरंगा को आउट कर श्रीलंका की उम्मीदों पर विराम लगा दिया।
पाकिस्तान की ओर से हारिस राउफ ने 10 ओवर में 4 विकेट झटके, जबकि नसीम शाह और फहीम अशरफ को 2-2 सफलताएँ मिलीं। मोहम्मद नवाज़ ने भी एक विकेट लिया।
इस जीत के साथ पाकिस्तान ने सीरीज में बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमें दूसरा वनडे इसी मैदान पर खेलेंगी, जहां श्रीलंका की कोशिश बराबरी करने की होगी, जबकि पाकिस्तान जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने के इरादे से उतरेगा।
