
नर्मदापुरम 04जनवरी 2026 (हिन्द संतरी ) स्थानीय सांई कृष्णा रेस्टोरेंट नर्मदापुरम में म्यूजिक जोन परिवार का नव वर्ष मिलन समारोह संपन्न हुआ जिसमें म्यूजिक जोन परिवार के सभी सदस्यों ने नव वर्ष के मौके पर गीत गाये । कार्यक्रम की शुरूआत में म्यूजिक जोन के संरक्षक एवं समाजसेवी भवानी शंकर शर्मा, गिरजा शंकर शर्मा, राकेश फौजदार, वैभव शर्मा, सतीश पटेल स्टेट हेड दैनिक भास्कर, नर्मदापुरम दैनिक भास्कर से नवनीत कोहली जोन के वरिष्ठ संगीतज्ञ राम परसाई एवं खण्डवा से आये तलक महमूद की आवज से पहचाने जाने वाले विनय शुक्ला के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।
म्यूजिक जोन नर्मदापुरम विगत 2 वर्षों से संगीत के क्षेत्र में शहर की गायन के क्षेत्र में रूचि रखने वाले कलाकारों को मौका दे रहा है एवं इन प्रतिभाओं को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करा रहा है जिससे कि संगीत के क्षेत्र में शहर का नाम रौशन हो सके । जोन के अध्यक्ष असीम विश्वास, सचिव सईद कुरैशी एवं कोषाध्यक्ष संतोष शर्मा श्री राम परसाई, वैभव शर्मा जी द्वारा सभी कलाकारों को प्रेरित एवं मार्गदर्शन देकर आगे बढाने का कार्य किया जा रहा है एवं समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर प्रतिभाओं को मौका दिया जाता है । आज इसी तारतम्य में म्यूजिक जोन के मनोज कुमार चौधरी के सौजन्य से कार्यक्रम नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें जोन समिति के वरिष्ठ असीम विश्वास, संतोष शर्मा, सईद कुरैशी, गिरजा शंकर शर्मा, विवेक भदौरिया, आलोक राजपूत, अजय दुबे, डॉ दिनेश श्रीवास्तव, अमित पगारे, प्रतीक द्वेदी, संयम बिल्लोरे, अनूप गौर, वैभव शुक्ला, अजय दुबे, गंगाराम सोनिया, इंजीनियर अजय बरखने, इमरान मिर्जा, साधना मेहरा, भाग्यश्री, सौम्या, मुकेश सरदाना, मुकेश गढ़वाल अमित, सुनील मिश्रा, अभिलाष दुबे, अनय गौर, चेतन सिंह, यशवंत आंकरे, आशीष सोलंकी, रामकुमार गौर सत्यजीत शर्मा एवं आदित्य परसाई, कुन्दन सिंह, राजेश सिंह आदि शामिल रहे ।
