19 लोगों की स्क्रीनिंग, 7 को मिली दवा व परामर्श
नर्मदापुरम 08,नवम्बर,(हिन्द संतरी) राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 8 नवंबर 2025 (शनिवार) को सीएचसी डोलरिया में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरसिंह गेहलोत के निर्देश पर किया गया।
शिविर में कुल 19 व्यक्तियों की मानसिक स्वास्थ्य स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 7 को सक्रमित पाया गया। इन सात रोगियों को आवश्यक दवा व परामर्श प्रदान किया गया। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट नाज़िया सिद्दीकी ने उपस्थित लोगों को ‘मनहित’ एप तथा मनकक्ष के कार्यों के बारे में जानकारी दी और सभी को पेम्प्लेट्स वितरित किए।
शिविर में डॉ अंकित गौर ने मिर्गी के दौरे, स्मृति हानि, नशा, अवसाद, डिप्रेशन और आत्महत्या के विचारों जैसे मानसिक समस्याओं के लक्षण व निदान के बारे में बताया। उन्होंने किशोर‑किशोरियों को मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी और टेली‑मानस टोल‑फ्री नंबर 14416 की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। साथ ही, परीक्षा‑संबंधी तनाव, मोबाइल एडिक्शन और डिप्रेशन जैसे मुद्दों से बचाव हेतु मनकक्ष में उपलब्ध सेवाओं की जानकारी दी गई।
आशा कार्यकर्ताओं के लिए आत्महत्या रोकथाम (गेटकीपर) और मातृत्व मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। शिविर में बीएमओ डॉ सृजन सेंगर, मनकक्ष नोडल अधिकारी डॉ अंकित गौर, आयुष एमओ डॉ चंदन चावड़ा, डॉ अक्षय रघुवंशी, डॉ शाश्वत बुचके, जिला मीडिया प्रभारी सुनील साहू, निधि पटवा तथा अन्य स्टाफ मौजूद रहे।
