
नर्मदापुरम 21 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी) दिनांक 20.12.2025 को फरियादी आनंद वैष्णव पिता नरेन्द्र वैष्णव निवासी ग्राम लांझी थाना स्टेशन रोड पिपरिया ने आरोपीगण फारुख बेग, सलमान शाह व विनोद विश्वकर्मा के विरुद्ध बुधनी रोड पर सिवनी नाके वाली पुलिया के पहले रास्ता रोककर फरियादी का पर्स जिसमें 8950 रुपये थे छीनने के संबंध में रिपोर्ट की। फरियादी की उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली नर्मदापुरम पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1019/25 धारा 126(2),309(4) भारतीय न्याय संहिता का पंजीबद्ध किया। घटना को गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश हेतु टीम को कस्बा में रवाना किया गया। प्रकरण के आरोपियों की तलाश करते तीनों आरोपियों को बस स्टैंड नर्मदापुरम से गिरफ्तार किया।
लुट की वारदात का पता चलते है पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस. थोटा , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम श्री अभिषेक राजन एवं अनुविभागीय अधिकारी जितेंद्र पाठक के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा लूट की घटना का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की है और आरोपी फारुख पिता नईम बेग नि. बंगाली कालोनी नर्मदापुरम के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त महरून रंग की बिना नंबर की स्कूटी, आरोपी सलमान पिता रमजान शाह नि. खोजनपुर कचरापट्टी से फरियादी से लूटे हुए 8950 रुपये व आरोपी विनोद पिता दीपचंद विश्वकर्मा नि. बांकी उमरिया छिंदवाड़ा वर्तमान पता सिकलीकर मोहल्ला नर्मदापुरम की निशादेही पर फरियादी का लूटा हुआ पर्स जब्त किया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
लूट की खबर मिलते ही कंचन सिंह-थाना प्रभारी थाना कोतवाली , उनि0 विशाल नागवे, उनि0 महेश जाट, सउनि0 प्रमोद पटैल, प्र0आर0 583 रितेश यदुवंशी, , आर0 42 अजमेश चंद्रोल, आर0 920 गजेंद्र डडोरे, आर0 967 संतोष धाकड़, आर0 771 हरीश, आर059 पंकज ,आर0 862 वैभव एवं आर0 285 रामकुमार ने सक्रियता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपियों को पकड़कर उन्हें जेल भिजवाने का काम किया है|
