
नर्मदापुरम 22 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी ) मां नर्मदा जयंती पर स्वच्छता अभियान एवं विवेकानंद घाट पर चल रहे जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य का आज नपाध्यक्ष नीतू यादव, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव द्वारा किया गया और कार्यस्थल पर सौंदर्यीकरण कार्य की गति धीमी होने पर उपयंत्री एवं निर्माण एजेंसी के प्रति नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर उपयंत्री कार्य प्रभारी आयुषी रिछारिया, अंबक पाराशर, रीना गुप्ता, दीक्षा तिवारी , पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, स्वच्छता प्रभारी कमलेश तिवारी, धर्मेंद्र जाट आदि उपस्थित रहे। उपयंत्री आयुषी रिछारिया ने बताया कि नपाध्यक्ष एवं सीएमओ के निर्देश पर विवेकानंद घाट का सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्वार कार्य चल रहा है। कार्य में देरी होने पर नपाध्यक्ष श्रीमती यादव, सीएमओ श्रीमती पटले और विधायक प्रतिनिधि श्री यादव द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। निर्माण एजेंसी को तेज गति से समयसीमा में तथा गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मां नर्मदा प्रकटोत्सव से पहले सभी घाटों की रंगाई, पुताई एवं विशेष स्वच्छता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए गए
