
नर्मदापुरम 12,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद, जिला नर्मदापुरम द्वारा “युवा दिवस” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नर्मदापुरम विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तथा मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के द्वारा चलाये जा रहे ग्रामोदय से अभ्युदय अभियान की सराहना करते हुए कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि परिषद के प्रयासों से शासन की योजनाएं का लाभ गरीब व्यक्ति तक पहुंचेगा। उन्होंने स्वामी जी के जीवन, विचारों एवं अध्ययन पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। अपने संबोधन में उन्होंने स्वामी विवेकानंद के आध्यात्मिक दर्शन का मूल सार बताते हुए कहा कि “नर सेवा ही नारायण सेवा” अर्थात प्रत्येक मानव में निहित दिव्यता (आत्मा) को पहचानकर उसकी सेवा करना ही सर्वोच्च धर्म है। यह भाव आत्म-विश्वास, आत्म-ज्ञान एवं एकाग्रता से विकसित होता है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के प्रेरक मंत्र “उठो, जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको नहीं” को आत्मसात करने का आह्वान करते हुए आध्यात्मिकता को व्यक्तिगत एवं सामाजिक उत्थान से जोड़ा।
कार्यक्रम में साहित्यकार श्री संतोष व्यास ने “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश” की अवधारणा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर सक्रिय सहभागिता से ही स्वच्छ, सशक्त एवं विकसित गांव का निर्माण संभव है। समाजसेवी डॉ. वैभव शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज को उस दिशा में आगे बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया, जिसकी कल्पना स्वामी जी ने की थी। मोटिवेशनल स्पीकर श्रीमती शिवरंजनी टागरा स्वावलंबन विषय पर मार्गदर्शन दिया, श्रीमती दीप्ति दुबे के द्वारा आत्मनिर्भर बनने पर जोर दिया एवं श्री डी.एस. डांगी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए स्वामी विवेकानंद जी के जीवन, संघर्ष एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला। संभाग समन्वयक कौशलेंद्र प्रताप तिवारी ने जानकारी दी कि मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 12 जनवरी से गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2026 तक “ग्रामोदय से अभ्युदय मध्यप्रदेश अभियान” के अंतर्गत ग्राम विकास पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। जिला समन्वयक श्री पवन सहगल ने बताया कि जन अभियान परिषद का उद्देश्य नवांकुर संस्थाओं एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के माध्यम से सरकार के विभिन्न विभागों की विगत दो वर्षों की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायतों तक पहुँचाना है, ताकि योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र हितग्राही तक सुनिश्चित रूप से पहुँचे।
