
करेरा -22 दिसम्बर 25 (हिन्द संतरी) विकासखंड करेरा की उभरती खेल प्रतिभाओं के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। सोमवार को ‘सांसद खेल महोत्सव’ की संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में सहभागिता करने हेतु करेरा ब्लॉक की चयनित टीम को गाजे-बाजे और हर्षोल्लास के साथ रवाना किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों में गजब का आत्मविश्वास और अपने क्षेत्र का नाम रोशन करने का संकल्प दिखाई दिया।
खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि और शिक्षा विभाग के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिला पंचायत सदस्य अंशुमान सिंह रावत, भाजपा मंडल अध्यक्ष वीनस गोयल, और नगर परिषद उपाध्यक्ष राजीव सिंह सिकरवार ने खिलाड़ियों से भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि “सांसद खेल महोत्सव” ग्रामीण अंचलों में छिपी प्रतिभाओं को मंच देने का एक सशक्त माध्यम है। इससे खिलाड़ियों में न केवल खेल कौशल विकसित होता है, बल्कि उनमें अनुशासन और टीम भावना का भी संचार होता है।
शिक्षकों और संकुल प्राचार्यों ने बढ़ाया उत्साह-
कार्यक्रम में कन्या संकुल प्राचार्य कविता लोधी और बालक संकुल प्राचार्य अरविंद यादव ने टीम की तैयारी पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर मुकेश शर्मा, बृजेंद्र वैश, नीरज गुप्ता, सुल्तान बेग, प्रेमलता प्रजापति, पूजा मिश्रा एवं कृष्णा सर सहित अन्य शिक्षकगणों ने खिलाड़ियों का तिलक लगाकर स्वागत किया और उन्हें विजयी होने का आशीर्वाद दिया।
उज्ज्वल भविष्य की कामना-
विदाई के समय पूरा वातावरण जयघोष से गूंज उठा। संजय जैन आमोल, दिलीप कुशवाह और महेन्द्र गुर्जर सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उम्मीद जताई कि यह टीम संभाग स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर करेरा ब्लॉक और जिले का गौरव बढ़ाएगी।
