
नर्मदापुरम/08,जनवरी,2026(हिन्द संतरी ) भारतीय रेडक्रॉस समिति मध्य प्रदेश राज्य शाखा भोपाल के निर्देश के परिपालन में भारतीय रेडक्रॉस समिति नर्मदापुरम जिले के महाविद्यालयों में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 6 से 12 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम सेवा सप्ताह के प्रारंभ किए गए। जिसमें जिला रेडक्रॉस समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देश एवं सभापति अरुण शर्मा जिला प्रतिनिधि सदस्य डॉ उमेश सेठा, सचिव डॉ हर्षल काबरे एवं जिला प्रबंध समिति के सहयोग से कार्य सेवा सप्ताह के अंतर्गत कार्यकर्मों का नियमित आयोजन 6 जनवरी से 12 जनवरी 2026 तक किया जाएगा।
इस अवसर सेवा सप्ताह के प्रथम दिवस दिनांक 8 जनवरी 26 को स्वच्छता संदेश पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन शास गर्ल्स स्कूल नर्मदापुरम में श्रीमती नीरजा फौजदार एवं अर्चना मिश्रा प्राचार्य के मार्गदर्शन में किया गया तथा अनीता दुबे के मार्गदर्शन में कन्या छात्रावास में पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें भाग लेनेवाले प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी नर्मदापुरम के चेयरमैन अरुण शर्मा, डॉ राजेश माहेश्वरी, नीरजा फौजदार, अनीता दुबे अमीन राइन विपिन जैन प्राचार्य अर्चना मिश्रा, शेरसिंह बड़कुर एवं शाला के स्टॉफ, सहित आदि उपस्थित रहे।
